सौजन्य: IPL (BCCI)


नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए पिछले मैच से जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स आज जब अपने घर में गुजरात लायंस से भिड़ेगी. दिल्ली आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न में अपना 10वां मैच खेलने उतरेगी.



आज के मैच में ज़हीर के जांबाजों का लक्ष्य जीत हासिल कर प्ले-ऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखने का होगा. फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली का यह चौथा मैच होगा. इससे पहले मंगलवार को उसने सनराइजर्स को इसी मैदान पर मात दी थी.



दिल्ली ने अपने बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद से मिले 186 रनों के मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया और प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, वहीं गुजरात की टीम लगातार दो हार के बाद आठ टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है.



दूसरी तरफ गुजरात को अपने पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ करीबी हार मिली. मुंबई के खिलाफ गुजरात को सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी, वहीं पुणे के बेन स्टोक्स ने दूसरे मैच में उसे जीत से दूर रखा.