DC vs KKR: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 155 रनों का लक्ष्य दिया. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 27 गेंदो में नाबाद 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. वहीं दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने दो-दो विकेट झटके. 


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सलामी बल्लेबाज़ नितीश राणा 12 गेंदो में 15 रन बनाकर कुल 25 के स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल ने स्टंप आउट किया. 


इसके बाद 69 के कुल स्कोर पर राहुल त्रिपाठी भी दो चौको की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने आउट किया. यहां से कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई. इसके बाद इयोन मोर्गन और सुनील नारने शून्य पर आउट हो गए. 


वहीं 82 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल भी चलते बने. उन्होंने 38 गेंदो में 43 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का लगाया. गिल के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक भी 14 रन बनाकर आउट हो गए. 


हालांकि, आंद्रे रसेल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 27 गेंदो में नाबाद 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. वहीं पैट कमिंस 13 गेंदो में 11 रन बनाकर नाबाद रहे. 


वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने शानदार गेंदबाजी की. पटेल ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं ललित ने तीन ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा आवेश खान और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली.