DC vs CSK: घरेलू मैदान पर हारने के बाद दिल्ली के कप्तान अय्यर ने किया बल्लेबाजों का बचाव
ABP News Bureau | 27 Mar 2019 07:54 AM (IST)
चेन्नई ने टॉस गंवाने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन पर रोक दिया. दूसरी पारी में धोनी के धुरंधरों ने इस छोटे से लक्ष्य को 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
अपने घरेलू फिरोज़शाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली छह विकेटों की करारी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बल्लेबाज़ों का बचाव किया है. मंगलवार रात दिल्ली की टीम अपना दूसरा मुकाबला चेन्नई के खिलाफ खेलने उतरी, लेकिन वो पहले मुकाबले के परिणाम को दोहराने में नाकामयाब रही. श्रेयर अय्यर ने मैच के बाद कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था. हमने पहले भी यहां कुछ मैच खेले हैं. मुझे पता था कि यह विकेट धीमा होने वाला है और यह धीमा हो भी रहा था. इसी वजह से हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया." चेन्नई ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर टॉस गंवाने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन पर रोक दिया. दूसरी पारी में धोनी के धुरंधरों ने इस छोटे लक्ष्य को 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली के कप्तान ने कहा, "हमने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन मैं इसके लिए बल्लेबाजों को दोष नहीं दूंगा. खेल में यह होता रहता है. ऐसी स्थिति में आप किसी को दोष नहीं दे सकते. इस मैच से हमें काफी सकारात्मक बातें सीखनें को मिली हैं. हम मैच को अंत तक लेकर गए, इसलिए यह हमारे लिए सकारात्मक बात है."