Virender Sehwag On David Warner: डेविड वॉर्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेल रहे हैं. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पहले ही इस बात का एलान कर चुके थे कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ उनके करियर की आखिरी रेड बॉल सीरीज़ होगी. अब वॉर्नर के आखिरी टेस्ट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उन्होंने वॉर्नर के डेब्यू से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वो टेस्ट क्रिकेट में धमाका करेंगे. 


सहवाग ने वॉर्नर को लेकर बोला, "मैं वॉर्नर से एक बार कहा था कि आप इसका आनंद लेंगे, ये आपके लिए ही बना है. टेस्ट क्रिकेट में आपके पास पूरे दिन खेलने का पॉवर है. इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सिर्फ पॉवरप्ले और आखिरी के कुछ ओवर. ये सुनकर वो हंसने लगे थे."


आखिरी टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में वॉर्नर ने शानदार पारी खेली थी. पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 164 रन स्कोर किए थे. अब करियर के आखिरी टेस्ट में भी फैंस उनसे ऐसी ही शानदार पारी की उम्मीद करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि सिडनी में खेले जा रहे करियर के आखिरी टेस्ट में वॉर्नर कैसा प्रदर्शन करते हैं. 


वॉर्नर ने अब तक अपने करियर में 111 टेस्ट मुकाबले खेल लिए हैं और 112 पर्थ में खेल रहे हैं. 111 मुकाबलों की 203 पारियों में उन्होंने 44.58 की औसत से 8695 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 335* रनों का रहा है. 


शुरुआती दोनों टेस्ट जीत सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है ऑस्ट्रेलिया 


बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को शुरुआती दो मुकाबले हराकर सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से और दूसरे में 79 रनों से करारी शिकस्त दी थी. 


 


ये भी पढे़ं...


PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड का एलान, केन विलियमसन की हुई वापसी