सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम पिछले सीज़न फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन मजबूत चेन्नई के आगे उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके पीछे एक बड़ा कारण टीम के स्टार और पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की गैर-मौजूदगी को भी माना गया.
पिछले साल बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने के बाद डेविड वॉर्नर पर बैन लगा था लेकिन अब वो बैन खत्म होने जा रहा है और वो हैदराबाद के लिए इस सीज़न वापसी करेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि डेविड वॉर्नर शानदार लय में दिख रहे हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं. लक्ष्मण ने कहा, "वह पूरी तरह से फिट है और आगामी मैचों को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने वास्तव में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है."
उन्होंने कहा, "हमने हैदराबाद में कुछ अभ्यास मैच खेले हैं और वह उन दोनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं और यह वास्तव में हम सभी के लिए काफी सुखद है."
वार्नर ने 2016 में हैदराबाद को अपनी कप्तानी में चैम्पियन बनाया था. 2017 में उन्होंने 14 मैचों में 641 रन बनाए थे. 2018 में वह बॉल टेम्परिंग के कारण लीग में नहीं खेल पाए थे.