Eng vs NZ 2nd Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (Eng vs NZ) के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन एक दिलचस्प वाकिया हुआ. यहां न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) के एक शॉट से एक दर्शक की पूरी बियर बर्बाद हो गई. दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 56वें ओवर में मिचेल ने एक छक्का लगाया जो सीधे दर्शक के बियर ग्लास (Beer Glass) में जा पहुंचा. मिचेल के इस सिक्स से दर्शक का बियर ग्लास टूट गया और पूरी बियर खराब हो गई. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस नजारे को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


ECB ने इस वीडियो को 'प्लीज नई ड्रिंक दें' कैप्शन के साथ साझा किया है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि इंग्लिश बॉलर जैक लीच की गेंद पर मिचेल आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ते हैं और गेंद सीधे स्टेडियम में बैठे दर्शक के बियर ग्लास पर जाकर लगती है. बाउंड्री पर खड़े फील्डर मैथ्यू पॉट्स इसके बाद गेंद के बियर ग्लास में गिरने का इशारा करते हुए भी नजर आते हैं. 






इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने वाले ग्रुप 'बार्मी आर्मी' ने मैच के बाद बताया कि मिचेल के सिक्स से सुसैन नाम की क्रिकेट फैन की बियर बर्बाद हुई थी. बाद में इस फैन को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरा बियर ग्लास उपलब्ध कराया.


राहुल द्रविड़ भी तोड़ चुके हैं फैन का बियर ग्लास
'दी वॉल' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ भी एक बार फैन की बियर बर्बाद कर चुके हैं. साल 2007 में इंग्लैंड से मैच के दौरान राहुल द्रविड़ ने 63 गेंद पर 92 रन की ताबड़तोड़ पारी के दौरान एक फ्लैट सिक्स जड़ा था. इस सिक्स से एक दर्शक का बियर ग्लास टूट गया था. यह मैच भारत ने 9 रन से जीता था.






दूसरे टेस्ट का पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम
पहला टेस्ट गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है. कीवी टीम ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 318 रन बनाए. न्यूजीलैंड के टॉप और मिडिल ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने टीम के स्कोर में योगदान दिया. पहले टेस्ट में लाजवाब बल्लेबाजी करने वाले डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल इस मैच में भी लय में नजर आ रहे हैं. मिचल 81 रन और टॉम 67 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.


यह भी पढ़ें..