Danish Kaneria on Babar Azam: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बाबर आजम (Babar Azam) को जिद्दी करार दिया है. उन्होंने यह बात बाबर आजम के लगातार फ्लॉप होने के बावजूद ओपनिंग स्लॉट नहीं छोड़ने को लेकर कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि बाबर आजम के जिद्दीपन के कारण पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हो रहा है.


दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'बाबर आजम जिद्दी हैं. वह अपना ओपनिंग स्लॉट नहीं छोड़ना चाहते. जब वह कराची किंग्स के साथ खेल रहे थे, तब भी यही हुआ था. वह इसलिए अड़े हुए हैं क्योंकि वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी नहीं कर सकते. उनका जिद्दीपन सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है क्योंकि वह ओपनिंग आकर बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हैं.'


बाबर आजम इस बार पूरे टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे थे. उनके बल्ले से केवल सेमीफाइनल में एक औसत पारी देखने को मिली थी. बाकी हर बार वह इक्का-दुक्का रन बनाकर आउट होते रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद खराब रहा. वह 100 के स्ट्राइक रेट से भी रन नहीं बना पाए. यही कारण रहा कि हर मैच में पाकिस्तान को बेहद धीमी शुरुआत मिली.


विराट कोहली का दिया उदाहरण
दानिश कनेरिया ने बाबर आजम को विराट कोहली से सीख लेने की ओर इशारा भी किया है. उन्होंने कहा है कि निस्वार्थता के मामले में विराट कोहली जैसा कोई नहीं है. कनेरिया कहते हैं, 'उनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप गंवाया तो वे ही शिकार बनाए गए. कई लोगों ने उनके टीम में होने को लेकर भी सवाल खड़े किए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने नए कप्तान को अपना पूरा सपोर्ट दिया और कप्तान ने उन्हें जिस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा उन्होंने की'


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: मिनी ऑक्शन के लिए खाली हैं 87 स्लाट्स, 206 करोड़ होंगे दांव पर; इन टीमों के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा