Danish Kaneria on Pakistan Team: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के प्रबंधन को जमकर लताड़ा है. नए खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके नहीं देने को लेकर दानिश कनेरिया ने पाक टीम प्रबंधन (Pakistan Team Management) को खरी-खोटी सुनाई है. दानिश कनेरिया ने इस मामले में पाकिस्तान टीम को भारत (Team India) से सीख लेने की सलाह भी दी है. 


कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, 'भारत और पाकिस्तान में बहुत सारे योग्य खिलाड़ी हैं. भारत अपने खिलाड़ियों का उपयोग बहुत अच्छे से करता है लेकिन पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों को लगातार मौके न देकर उन्हें हताश कर देता है. भारत तो यहां तक कि अलग-अलग खिलाड़ियों को भी कप्तान के तौर पर आजमाता रहता है.'


दानिश कनेरिया कहते हैं, 'भारत में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने से यह नहीं हो जाता कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत अपनी जगह खो देंगे बल्कि ऐसा होता है कि इन बड़े खिलाड़ियों को भी और बेहतर खेलने की प्रेरणा मिलती है क्योंकि वे जानते हैं कि अन्य खिलाड़ी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.'


'पाकिस्तान में नए खिलाड़ियों को मौका देने में लगता है डर'
कनेरिया ने कहा, 'इससे टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है. उनके पास अपने हर खिलाड़ी का बैकअप है. लेकिन पाकिस्तान में हम नए खिलाड़ियों को मौका देने में डरते हैं. हमें लगता है कि युवा खिलाड़ी कहीं हमारी जगह नहीं ले लें.' दानिश कनेरिया ने यहां भारत का उदाहरण देते हुए बताया, 'भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में बताया कि उनकी टीम-B भी जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ एकतरफा दबदबे वाला प्रदर्शन कर सकती है. भारत ने जो साबित किया, अन्य टीमें ऐसा नहीं कर सकती.'


यह भी पढ़ें..


IND vs ZIM: हेनरी ओलोंगा का वो करिश्माई ओवर जिसने टीम इंडिया से छीन ली थी जीत, ऐसा था 1999 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच 


Manchester United को खरीदने के इच्छुक हैं जिम रेटक्लिफ, जानिये कितना है इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप