इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. मुंबई मिरर के रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी, टीम से कई सपोर्ट स्टाफ को हटाने की तैयारी में हैं.


इस लिस्ट में टीम के मुख्य कोच न्यूजीलैंड के डेनियल विट्टोरी का भी नाम शामिल है. विट्टोरी के अलावा बैटिंग और फील्डिंग कोच को भी हटाया जा सकता है. आरसीबी के बैटिंग कोच ट्रेंट वुडहिल हैं जबकि फील्डिंग कोच एंड्रयु मैकडोनाल्ड हैं. वहीं टीम के मेंटॉर और बॉलिंग कोच आशीष नेहरा अपने पद पर बने रहेंगे.


रिपोर्ट के मुताबिक विट्टोरी की जगह साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन आरसीबी के मुख्य कोच हो सकते हैं. गैरी कर्स्टन भारतीय क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं. कर्स्टन के मार्गदर्शन में ही भारतीय टीम ने साल 2011 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था.


माना जा रहा है कि आरसीबी में यह सभी बदलाव टीम के कप्तान विराट कोहली की निर्देशों पर किया जा रहा है. ऐसे में टीम में जिस भी सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति होगी वह कोहली के पसंद के अनुसार किया जाएगा.


साल 2018 के आईपीएल में आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही थी. आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में एक आरसीबी की टीम पिछले 11 सीजन में एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है.