CSK vs RCB: चेपॉक में चेन्नई की बादशाहत बरकरार, 17वें सीजन के पहले मैच में RCB को 6 विकेट से रौंदा

CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया. 174 के लक्ष्य को चेन्नई ने 8 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 22 Mar 2024 11:58 PM

बैकग्राउंड

CSK Vs RCB Live Updates: आज से आईपीएल 2024 का आगाज़ हो रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच...More

CSK vs RCB Full Highlights: चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही चेन्नई की नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में शुरुआत जीत के साथ हुई. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 गेंद पहले ही सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने 37, अजिंक्य रहाणे ने 27, शिवम दुबे ने नाबाद 34 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए. इससे पहले गेंदबाजी में चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट झटके.