इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चौथे आईपीएल खिताब के लिए जंग होगी. इससे पहले ये दोनों ही टीमें तीन-तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.


रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को पहले क्वालाफियर में मात देकर इस सीज़न फाइनल में जगह बनाई थी. बाद में एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद को हराकर आई दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफायर-2 में चेन्नई ने मात दी.

मुंबई और चेन्नई आईपीएल के फाइनल में इससे पहले तीन बार टकराई हैं. साल 2010 में बाज़ी चेन्नई के हाथ लगी. साल 2013 में पासा पलटा और जीत मुंबई की हुई और यही नतीजा साल 2015 में भी निकला.

आपको बता दें कि जहां चेन्नई की टीम आईपीएल में अब तक 10 सीजनों में से आठ में फाइनल में जगह बना चुकी है, जबकि मुंबई इंडियंस अब तक चार बार फाइनल में पहुंची है, जिसमें उनके पास तीन खिताब हैं.

गौरतलब है कि इस सीज़न में धोनी की चेन्नई मुंबई की पलटन के आगे पस्त नज़र आई है. सीज़न 12 में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए, लेकिन सभी मैचों में जीत मुंबई की झोली में गिरी. अब धोनी चाहेंगे की उन तीन हार का बदला सीधा फाइनल जीतकर लिया जाए, जबकि रोहित सीज़न में जीत का चौका जड़ने उतरेंगे.