CSK vs KKR Final: माही का मैजिक बरकरार, धोनी ने चौथी बार CSK को जिताया आईपीएल का खिताब

CSK vs KKR IPL 2021 Final: आईपीएल 2021 (IPL 20201) के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से मात दी.

abp news Last Updated: 15 Oct 2021 11:33 PM
CSK vs KKR Final: चेन्नई ने चौथी बार खिताब पर जमाया कब्जा

चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को 193 रनों का टारगेट दिया था. केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई. चेन्नई ने ये मैच 27 रनों से अपने नाम कर लिया.

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 19 ओवर के बाद KKR 162/8

केकेआर को जीत के लिये 06 गेंदों पर 31 रनों की दरकार है. लॉकी फर्ग्यूसन 9 गेंदों पर 16 रन और शिवम मावी 9 गेंदों पर 19 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ठाकुर ने इस ओवर में 17 रन दिये. चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है.

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 18 ओवर के बाद KKR 145/8

केकेआर को जीत के लिये 12 गेंदों पर 48 रनों की दरकार है. लॉकी फर्ग्यूसन 4 गेंदों पर 4 रन और शिवम मावी 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ब्रावो ने इस ओवर में 18 रन दिये. चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है.

कप्तान मोर्गन लौटे पवेलियन, केकेआर के सामने 21 गेंदों पर 68 रनों की मुश्किल चुनौती


कप्तान मोर्गन 8 गेंदों पर 04 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जोश हेज़लवुड ने केकेआर को 8वीं सफलता दिलाई. केकेआर का स्कोर 17 ओवर के बाद 127/8

राहुल त्रिपाठी भी लौटे पवेलियन, केकेआर के सामने 26 गेंदों पर 70 रनों की चुनौती

राहुल 3 गेंदों पर 02 रन बनाकर आउट हुए. ठाकुर ने  चेन्नई को सांतवीं सफलता दिलाई. केकेआर का स्कोर 16 ओवर के बाद 125/7

शाकिब भी लौटे पवेलियन, केकेआर का छठा विकेट गिरा, कप्तान मोर्गन क्रीज पर

जडेजा ने एक ओवर में 2 विकेट लिये. शाकिब ने 1 गेंद पर 00 रन बनाए. शाकिब Lbw आउट हुए. केकेआर का स्कोर 15 ओवर के बाद 120/6

जडेजा ने कार्तिक को भेजा पवेलियन, केकेआर को लगा पांचवां झटका

रवींद्र जडेजा ने दिनेश कार्तिक को आउट किया. कार्तिक ने 7 गेंदों पर 09 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया. 

केकेआर को चौथा झटका, 51 रन बनाकर गिल भी हुए आउट

शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. गिल ने 43 गेंदों पर 51 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके लगाये. दीपक चाहर ने गिल को Lbw आउट किया. केकेआर का स्कोर 14 ओवर के बाद 117/4 

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 13 ओवर के बाद KKR 108/3


शुभमन गिल 41 गेंदों पर 51 रन और इयोन मोर्गन 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जडेजा ने इस ओवर में 9 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है.

केकेआर को तीसरा झटका, सुनील नरेन लौटे पवेलियन

जोश हेज़लवुड ने सुनील नरेन को आउट किया. नरेन 2 रन पर पवेलियन लौटे. केकेआर की टीम मुश्किल में फंसी दिख रही है. केकेआर का स्कोर 12 ओवर के बाद 99/3

शार्दुल ने केकेआर को एक ओवर में दिये 2 झटके, अय्यर के बाद राणा भी लौटे पवेलियन

शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में 2 विकेट हासिल किये. पहले वेंकटेश अय्यर और फिर नितीश राणा को आउट किया. केकेआर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है.

शार्दुल ठाकुर ने वेंकटेश अय्यर को भेजा पवेलियन, केकेआर को लगा पहला झटका

शार्दुल ठाकुर ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया. अय्यर ने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़े. गिल का कैच जडेजा ने लपका. 

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 10 ओवर के बाद KKR 88/0


शुभमन गिल 29 गेंदों पर 36 रन और वेंकटेश अय्यर 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जडेजा ने इस ओवर में 16 रन दिये.  चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है.

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 9 ओवर के बाद KKR 72/0

शुभमन गिल 25 गेंदों पर 27 रन और वेंकटेश अय्यर 29 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ड़्वेन ब्रावो ने इस ओवर में 04 रन दिये.  चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 8 ओवर के बाद KKR 68/0

शुभमन गिल 23 गेंदों पर 25 रन और वेंकटेश अय्यर 25 गेंदों पर 41 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जडेजा ने इस ओवर में 09 रन दिये. उनके इस ओवर में एक छ्कका लगा. चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. 

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 7 ओवर के बाद KKR 59/0

शुभमन गिल 20 गेंदों पर 23 रन और वेंकटेश अय्यर 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में 04 रन दिये.  चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. मैच काफी कांटे की टक्कर का हो रहा है.

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6 ओवर के बाद KKR 55/0

शुभमन गिल 18 गेंदों पर 22 रन और वेंकटेश अय्यर 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चाहर ने इस ओवर में 08 रन दिये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. 

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 ओवर के बाद KKR 47/0

शुभमन गिल 15 गेंदों पर 16 रन और वेंकटेश अय्यर 15 गेंदों पर 29 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 11 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. 

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 ओवर के बाद KKR 36/0

शुभमन गिल 11 गेंदों पर 13 रन और वेंकटेश अय्यर 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जोश हेज़लवुड ने इस ओवर में 12 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. केकेआर के दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 ओवर के बाद KKR 24/0

शुभमन गिल 09 गेंदों पर 08 रन और वेंकटेश अय्यर 09 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दीपक चाहर ने इस ओवर में 9 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है.

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 2 ओवर के बाद KKR 15/0

चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. शुभमन गिल 08 गेंदों पर 07 रन और वेंकटेश अय्यर 04 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जोश हेज़लवुड ने इस ओवर में 9 रन दिये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा.

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 1 ओवर के बाद KKR 6/0

चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत कर रहे हैं. दीपक चाहर ने इस ओवर में 6 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 20 ओवर के बाद CSK 192/3

चेन्नई ने खिताबी मुकाबले में कोलकाता को दिया 193 रनों का टारगेट दिया है. फाफ डुप्लेसिस आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. उनका विकेट शिवम मावी ने चटकाया. फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंदों पर 86 रनों का पारी खेली, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाये. मोईन अली ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद CSK 185/2

मोईन अली 18 गेंदों पर 35 रन और फाफ डु प्लेसिस 55 गेंदों पर 81 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में 13 रन दिये. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगा. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. इस वक्त चेन्नई बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद CSK 172/2

मोईन अली 13 गेंदों पर 23 रन और फाफ डु प्लेसिस 54 गेंदों पर 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में 19 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगा. चेन्नई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद CSK 153/2


मोईन अली ने इस ओवर में 2 छक्के जड़े. मोईन अली 10 गेंदों पर 16 रन और फाफ डु प्लेसिस 51 गेंदों पर 69 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शिवम मावी ने इस ओवर में 14 रन दिये. चेन्नई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद CSK 139/2

मोईन अली 06 गेंदों पर 03 रन और फाफ डु प्लेसिस 49 गेंदों पर 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में 8 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. फाफ डु प्लेसिस आक्रामक अंदाज में  बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद CSK 131/2

मोईन अली 04 गेंदों पर 02 रन और फाफ डु प्लेसिस 45 गेंदों पर 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वेंकटेश अय्यर ने इस ओवर में 6 रन दिये. केकेआर ने मैच में शानदार वापसी की है. अब उनकी नजर फाफ डु प्लेसिस की विकेट चटकाने पर है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद CSK 125/2

रॉबिन उथप्पा के आउट होने के बाद मोईन अली बैटिंग के लिये आये हैं. मोईन अली 01 गेंदों पर 1 रन और फाफ डु प्लेसिस 42 गेंदों पर 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुनील नरेन ने इस ओवर में 9 रन दिये और एक विकेट चटकाया. 

सुनील नरेन ने रॉबिन उथप्पा को भेजा पवेलियन, चेन्नई को लगा दूसरा झटका

सुनील नरेन ने रॉबिन उथप्पा को Lbw आउट कर केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. उथप्पा ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए. अपनी इस पारी  के दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाये.

डू प्लेसिस और उथप्पा के बीच 50 रनों की साझेदारी

वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर की दूसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने छक्का लगाकर डू प्लेसिस के साथ 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. वरुण के इस ओवर से चेन्नई को 12 रन मिले. 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 116/1

चेन्नई का स्कोर 100 के पार

सुनील नरेन ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 7 रन दिए. फिलहाल फाफ डू प्लेसिस 55 और रॉबिन उथप्पा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस ओवर में चेन्नई की टीम का स्कोर 100 के पार हो गया. चेन्नई के बल्लेबाजों की कोशिश है कि फाइनल मुकाबले में बड़ा टारगेट सेट किया जा सके, ताकि मैच पर पकड़ मजबूत बनाई जा सके. 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 104/1

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद CSK 97/1


रॉबिन उथप्पा 05 गेंदों पर 10 रन और फाफ डु प्लेसिस 35 गेंदों पर 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लॉकी फर्ग्यूसन ने इस ओवर में 17 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके और एक छ्क्का लगा. चेन्नई की टीम इस वक्त मजूबत स्थिति में नजर आ रही है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद CSK 80/1

रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये रॉबिन उथप्पा आये हैं. रॉबिन उथप्पा 04 गेंदों पर 09 रन और फाफ डु प्लेसिस 30 गेंदों पर 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में 2 छक्के लगे. शाकिब ने इस ओवर में 15 रन दिये.

सुनील नरेन ने रुतुराज गायकवाड़ को भेजा पवेलियन, चेन्नई को लगा पहला झटका

सुनील नरेन ने रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई. गायकवाड़ ने 27 गेंदों पर 32 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और 1 छक्का लगाया. गायकवाड़ का कैच शिवम मावी ने पकड़ा. चेन्नई का स्कोर 9 ओवर के बाद 65/1 

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद CSK 61/0


वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में 05 रन दिये. केकेआर के गेंदबाज विकेट चटकाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. रुतुराज गायकवाड़ 26 गेंदों पर 32 रन और फाफ डु प्लेसिस 23 गेंदों पर 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 7 ओवर के बाद CSK 56/0


सुनील नरेन ने इस ओवर में 6 रन दिये. उन्होंने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. रुतुराज गायकवाड़ 22 गेंदों पर 29 रन और फाफ डु प्लेसिस 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई की टीम को बेहतरीन शुरुआत मिल गई है. वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद CSK 50/0


वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 1 चौका लगा. उन्होंने इस ओवर में 8 रन दिये. रुतुराज गायकवाड़ 19 गेंदों पर 26 रन और फाफ डु प्लेसिस 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. 

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद CSK 42/0

शिवम मावी के इस ओवर में 1 चौका लगा. उन्होंने इस ओवर में 8 रन दिये. रुतुराज गायकवाड़ 17 गेंदों पर 25 रन और फाफ डु प्लेसिस 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई को शानदार शुरुआत मिल गई है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद CSK 22/0

लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर में 2 चौके लगे. इस ओवर में उन्होंने 12 रन दिये. रुतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों पर 23 रन और फाफ डु प्लेसिस 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई की टीम को शानदार शुरुआत  मिल गई है. वहीं, केकेआर की टीम विकेट चटकाने की तलाश में जुटी है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद CSK 22/0

शाकिब अल हसन की इस ओवर में गायकवाड़ ने जमकर पिटाई की. रुतुराज गायकवाड़ ने इस ओवर में एक चौका और 1 छक्का लगाया. रुतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों पर 18 रन और फाफ डु प्लेसिस 06 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शाकिब के इस ओवर में 13 रन आये.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद CSK 9/0

शिवम मावी ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और केवल 03 रन दिये. रुतुराज गायकवाड़ 08 गेंदों पर 07 रन और फाफ डु प्लेसिस 04 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है.

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद CSK 6/0

रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत कर रहे हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने इस ओवर में शानदार चौका लगाया. शाकिब अल हसन ने इस ओवर में 6 रन दिये.   

CSK vs KKR Final Score Live: केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन टॉस के बाद ये बोले


केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतने के बाद कहा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है. आज हमें पूरी ताकत झोंक देनी होगी. हम एक ही टीम के साथ जा रहे हैं.   

CSK vs KKR Final Score Live: टॉस के बाद ये बोले धोनी


टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा हम भी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. मुझे लगता है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. 

CSK vs KKR Final Score Live: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

 


चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड 

CSK vs KKR Final Score Live: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन


कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती 

कुछ देर में होगा टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच टॉस कुछ देर में होगा. क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से फाइनल मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमें रणनीति बनाने में जुटी हैं.

बैकग्राउंड

CSK vs KKR IPL 2021 Final: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. शाम 7 बजे इस मुकाबले का टॉस होगा जबकि मैच 7:30 बजे शुरू होगा. IPL 2021 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैन्स इस मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नजर चौथी बार खिताब अपने नाम करने पर होगी. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की नजर तीसरी बार खिताब अपने नाम करने पर होगी.


हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने 26 बार आईपीएल में एक दूसरे का सामना किया है. जहां सीएसके ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि केकेआर ने 9 में जीत हासिल की है. सीएसके ने केकेआर के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते हैं. आंकड़ों के हिसाब से पलड़ा चेन्नई का भारी नजर आ रहा है.


पिच रिपोर्ट


दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन रही है. लेकिन हाल ही में, ट्रैक ने थोड़ा धीमा होने के संकेत दिए हैं. मौजूदा आईपीएल में 11 में से नौ मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी. इस मैच में टॉस काफी अहम साबित होने वाला है.


चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड


कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती


ये भी पढ़ें:


R Ashwin on Last Over: जिस गेंद ने तोड़ा DC का सपना, उसपर अश्विन ने दिया पहला बयान


IPL 2021 Final: आज चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.