CSK vs DC: दिल्ली ने रोका चेन्नई का विजयी रथ, 20 रनों से हारी CSK, धोनी ने नाबाद 37 रन बनाकर जीता दिल

IPL 2024, CSK vs DC: महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. हालांकि, माही की यह पारी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 31 Mar 2024 11:30 PM

बैकग्राउंड

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings: आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली और चेन्नई की टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने...More

DC vs CSK Full Highlights: दिल्ली को मिली पहली जीत

महेंद्र सिंह धोनी की 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सकी. दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 20 रनों से जीता. इस सीजन में चेन्नई की जहां यह पहली हार है, वहीं दिल्ली की पहली जीत है. दिल्ली ने पहले खेलने के बाद ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई को 192 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि, अजिंक्य रहाणे और धोनी ने टीम को लक्ष्य के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके. रहाणे ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.