CSK vs DC: दिल्ली ने रोका चेन्नई का विजयी रथ, 20 रनों से हारी CSK, धोनी ने नाबाद 37 रन बनाकर जीता दिल

IPL 2024, CSK vs DC: महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. हालांकि, माही की यह पारी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सकी.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 31 Mar 2024 11:30 PM
DC vs CSK Full Highlights: दिल्ली को मिली पहली जीत

महेंद्र सिंह धोनी की 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सकी. दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 20 रनों से जीता. इस सीजन में चेन्नई की जहां यह पहली हार है, वहीं दिल्ली की पहली जीत है. दिल्ली ने पहले खेलने के बाद ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई को 192 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि, अजिंक्य रहाणे और धोनी ने टीम को लक्ष्य के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके. रहाणे ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली की जीत लगभग तय

चेन्नई सुपर किंग्स को अब जीत के लिए 6 गेंद में 41 रन बनाने हैं. यहां से दिल्ली की जीत तय लग रही है. एमएस धोनी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली पहली जीत की तरफ है. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई को 12 गेंद में चाहिए 46 रन

चेन्नई सुपर किंग्स को अब जीत के लिए 12 गेंद में 46 रन बनाने हैं. 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 146 रन है. इस ओवर में धोनी ने एक छक्का जड़ा. माही छह गेंद में 16 और जडेजा 15 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई को 18 गेंद में चाहिए 58 रन

चेन्नई सुपर किंग्स को अब जीत के लिए 18 गेंद में 58 रन बनाने हैं. 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर  6 विकेट पर 134 रन है. रवींद्र जडेजा 12 गेंद में 16 और एमएस धोनी तीन गेंद में 9 रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: शिवम दुबे आउट, एमएस धोनी आए

16वें ओवर की पहली गेंद पर 120 के कुल स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. अब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए आए हैं. शिवम दुबे 17 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई के हाथ से फिसल रहा मैच

दिल्ली के गेंदबाजों के सामने चेन्नई के बल्लेबाज बेबस दिख रहे हैं. चेन्नई के हाथ से अब मैच लगभग फिसल गया है. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 120 रन है. चेन्नई को अब 24 गेंद में जीत के लिए 72 रन बनाने हैं. इसका मतलब है कि उन्हें हर ओवर में करीब 18 रन बनाने होंगे.

DC vs CSK Live Score: फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके जडेजा

15वें ओवर में इशांत शर्मा ने नो बॉल की. हालांकि, जडेजा फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके. 15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 113 रन है. चेन्नई को अब 30 गेंद में जीत के लिए 79 रन बनाने हैं. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.

DC vs CSK Live Score: रहाणे के बाद रिजवी भी आउट

मुकेश कुमार ने दो गेंद में लगातार दो विकेट लेकर मैच पूरी तरह से दिल्ली की झोली में डाल दिया है. मुकेश ने पहले रहाणे को आउट किया और फिर समीर रिजवी को भी चलता किया. 14वें ओवर में सिर्फ दो रन ही बने. अब चेन्नई को 36 गेंद में 89 रन बनाने हैं. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई को 42 गेंद में जीत के लिए चाहिए 91 रन

13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. अजिंक्य रहाणे 28 गेंद में 45 और शिवम दुबे 10 गेंद में 12 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 16 गेंद में 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 92-3

12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 92 रन है. मिशेल मार्श के इस ओवर में 14 रन आए. इस ओवर में रहाणे ने दो चौके लगाए. रहाणे अब 27 गेंद में 45 रन पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 5 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ शिवम दुबे चार रन पर हैं.  

DC vs CSK Live Score: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

11वें ओवर में 75 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. डेरिल मिचेल 26 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से दो छक्के और एक चौका निकला. अब रहाणे के साथ शिवम दुबे क्रीज पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: मिचेल और रहाणे ने कराई वापसी

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 75 रन है. 10वें ओवर में दो छक्के पड़े और ओवर में कुल 17 रन आए. रहाणे और मिचेल ने मैच में चेन्नई की वापसी करा दी है. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 58/2

9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 58 रन है. रहाणे 20 गेंद 26 और मिचेल 20 गेंद में 24 रन पर हैं. दोनों के बीच 37 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. चेन्नई को अब 66 गेंद में जीत के लिए 134 रन बनाने हैं. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 47/2

8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 47 रन है. रहाणे 19 गेंद 25 और मिचेल 15 गेंद में 14 रन पर हैं. दोनों के बीच 30 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. चेन्नई को अब 72 गेंद में जीत के लिए 145 रन बनाने हैं. रहाणे तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 38/2

7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 38 रन है. रहाणे 20 और मिचेल 11 रन पर हैं. दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. चेन्नई को अब 78 गेंद में जीत के लिए 154 रन बनाने हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली के नाम रहा पावरप्ले

पावरप्ले दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा. 6 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 32 रन है. रहाणे 14 गेंद में 18 रन पर हैं. वह 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल आठ गेंद में सात रन पर हैं.  

DC vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 23/2

5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 23 रन है. अजिंक्य रहाणे 9 गेंद में दो चौकों की मदद से 11 रन पर हैं. वहीं डेरिल मिचेल सात गेंद में छह रन पर हैं. चेन्नई को अब 90 गेंद में जीत के लिए 169 रन बनाने हैं. 

DC vs CSK Live Score: रहाणे ने जड़े दो चौके

चौथे ओवर में अजिंक्य रहाणे ने दो चौके लगाए. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है. अजिंक्य रहाणे आठ गेंद में 10 रन पर हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल एक रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: सिर्फ सात रन पर चेन्नई के दो विकेट गिरे

तीसरे ओवर में सिर्फ सात रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रचिन रवींद्र 12 गेंद में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. चेन्नई के सामने 192 रनों की चुनौती है. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई का स्कोर 6-1

2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 6 रन है. अजिंक्य रहाणे दो गेंद में एक रन पर हैं. वहीं रचिन रवींद्र आठ गेंद में दो रन पर हैं. दिल्ली के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 
 

DC vs CSK Live Score: पहले ही ओवर में दिल्ली ने गंवाया विकेट

खलील अहमद ने पहले ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दे दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए. अब तीन नंबर पर अजिंक्य रहाणे बैटिंग के लिए आए हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली ने चेन्नई को दिया 192 रनों का लक्ष्य

वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तूफानी शुरुआत दिलाई थी, तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर आसानी से 200 के पार जाएगा, लेकिन बीच के ओवरों में मथीशा पथिराना ने लगातार विकेट लेकर दिल्ली को विशाल स्कोर से रोक दिया. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 52, ऋषभ पंत ने 51 और पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की पारी खेली. वहीं मिशेल मार्श, ट्रस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल का बल्ला नहीं चला. पटेल आठ गेंद में सात रनों पर नाबाद लौटे. चेन्नई के लिए पथिराना ने 3 विकेट झटके. 

DC vs CSK Live Score: ऋषभ पंत ने 31 गेंद में जड़ा अर्धशतक, फिर आउट

19वें ओवर में ऋषभ पंत ने एक छक्का और दो चौके लगाए. पंत ने सिर्फ 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की बदौलत अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, फिर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. 18.5 ओवर में दिल्ली ने 178 रनों पर पाचंवां विकेट गंवा दिया. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का स्कोर 162/4

18 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 162 रन है. ऋषभ पंत 27 गेंद में 35 रन पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 2 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ अक्षर पटेल छह गेंद में पांच रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: पथिराना ने फेंका पांच रन का ओवर

17वां ओवर मथिशा पथिराना ने किया. इस ओवर में सिर्फ पांच रन आए. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 148 रन है. ऋषभ पंत 23 गेंद में 23 रन पर हैं. वहीं अक्षर पटेल चार रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का स्कोर 143-4

16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 143 रन हो गया है. ऋषभ पंत 20 गेंद में 21 रन पर हैं. वहीं अक्षर पटेल एक रन पर हैं. तुषारदेश पांडे ने अपने चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिए. 

DC vs CSK Live Score: पथिराना ने एक ओवर में झटके दो विकेट

15वें ओवर में मथीशा पथिराना ने दिल्ली कैपिटल्स को दो बड़े झटके दिए. पथिराना ने पहले मिशेल मार्श को बोल्ड किया और फिर ट्रस्टन स्टब्स को भी बोल्ड कर दिया. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन है. मार्श 18 और स्टब्स शून्य पर आउट हुए. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का स्कोर 121/2

13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर दो विकेट पर 121 रन है. ऋषभ पंत ने 13वें ओवर में एक शानदार छक्का लगाया. वह अब 11 गेंद में 12 रन पर हैं. उनके साथ मिशेल मार्श छह गेंद में सात रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का स्कोर 111/2

12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर दो विकेट पर 111 रन है. मिशेल मार्श पांच गेंद में एक चौके के साथ 6 रन पर हैं. वहीं ऋषभ पंत सात गेंद में पांच रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा

11वें ओवर में 103 रनों पर दिल्ली ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. अब मिशेल मार्श और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 104 रन है. एकसाथ दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने से दिल्ली का 200 तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का पहला विकेट गिरा

10वें ओवर में 93 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिर गया है. मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर पथिराना ने वॉर्नर का कमाल का कैच लपका. अब तीन नंबर पर ऋषभ पंत आए हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का स्कोर 91/0

9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 91 रन है. डेविड वॉर्नर 33 गेंद में 51 रनों पर हैं. वह अब तक 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं पृथ्वी शॉ 22 गेंद में 34 रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का स्कोर 80/0

8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 80 रन है. डेविड वॉर्नर 5 चौके और दो छक्के की मदद से 42 और शॉ 4 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन पर हैं. दिल्ली आज 200 प्लस का स्कोर बनाने के मूड में है.  

DC vs CSK Live Score: रवींद्र जडेजा के ओवर में आए 13 रन

सातवां ओवर रवींद्र जडेजा ने किया. इस ओवर में कुल 13 रन आए. पृथ्वी शॉ ने एक छक्का लगाया, वहीं वॉर्नर ने एक चौका जड़ा. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 75 रन है. वॉर्नर 5 चौके और दो छक्के की मदद से 41 और शॉ 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: मुस्तफिजुर के ओवर में आए 20 रन

छठा ओवर मुस्तफिजुर रहमान ने किया. इस ओवर में कुल 20 रन आए. तीन चौके पृथ्वी शॉ ने लगाए तो एक चौका डेविड वॉर्नर ने जड़ा. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी विकेट के 62 रन है. वॉर्नर 22 गेंद में 35 और पृथ्वी शॉ 15 गेंद में 24 रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: दीपक चाहर के ओवर में आए 18 रन

दीपक चाहर ने ही पांचवां ओवर किया. हालांकि, इस ओवर में 18 रन आए. चाहर पर डेविड वॉर्नर ने एक छक्का और दो चौके जड़े. 5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 42 रन है. वॉर्नर 19 गेंद में 30 रन पर हैं. वहीं पृथ्वी शॉ 11 गेंद में 12 रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का स्कोर 24/0

तुषारदेश पांडे ने चौथा ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ पांच रन आए. हालांकि, ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने ऑफ साइड पर एक शानदार चौका लगाया. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी विकेट के 24 रन है. 

DC vs CSK Live Score: वॉर्नर ने चाहर पर लगाया शानदार छक्का

दीपक चाहर ने तीसरा ओवर किया. इस ओवर में कुल 9 रन आए. हालांकि, ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने लेग साइड पर एक गगनचुंबी छक्का लगाया. फिर उन्होंने एक चिप शॉट खेलकर डबल भी लिया. 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन है. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली का स्कोर 10/0

2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है. तुषारदेश पांडे ने दूसरे ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. पृथ्वी शॉ छह गेंद में पांच और डेविड वॉर्नर भी छह गेंद में पांच रन पर हैं. 

DC vs CSK Live Score: दीपक चाहर ने पहले ओवर में दिए 7 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सात रन आए. डेविड वॉर्नर ने लास्ट गेंद पर एक शानदार चौका लगाया. पृथ्वी शॉ तीन और वॉर्नर चार रन पर हैं. 

इन्हीं में से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

दिल्ली कैपिटल्स के सुपर सब: सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

इन्हीं में से चुना जाएगा इम्पैक्ट प्लेयर

चेन्नई सुपर किंग्स के सुपर सब: शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद. 

DC vs CSK Live Updates: दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. दिल्ली ने दो बड़े बदलाव किए हैं. इशांत शर्मा और पृथ्वी शॉ की टीम में वापसी हुई है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे. 

बैकग्राउंड

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings: आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली और चेन्नई की टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी. चेन्नई ने जहां अब तक अपने सभी मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली पहली जीत की तलाश में है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम सात बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे होगी. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम पहले स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 9वें नंबर पर है. 


दिल्ली और चेन्नई के बीच हेड टू हेड 


दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़ की टीम का पलड़ा काफी भारी है. आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 29 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 19 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली को सिर्फ 10 मैच में ही जीत मिली है. 


आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल में कौन कहां है?


चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. चेन्नई ने दोनों मैच जीते हैं. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ की टीम चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है. चेन्नई का नेट पॉजिटिव प्वाइंट 1.979 है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मैच हार चुकी है. जिसके बाद दिल्ली अंक तालिका में शून्य अंकों के साथ 9वें नंबर पर है. दो मैच हारने के बाद टीम का नेट-रन रेट नेगेटिव 0.528 है.


दिल्ली और चेन्नई की मैच प्रिडिक्शन


दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है. हमारा मैच प्रिडिक्शन इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिखा रहा है. ऐसा लग रहा है कि चेन्नई आज जीत की हैट्रिक पूरी करेगी. वहीं दिल्ली की हार की हैट्रिक होगी. 


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और एनरिक नॉर्टजे. 


इम्पैक्ट प्लेयर-  यश धुल. 


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान. 


इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.