CSK CEO on Ben Stokes: IPL 2023 के लिए शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपनी स्क्वाड में शामिल करने पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ कासी विश्वनाथ बेहद खुश हैं. स्टोक्स के साथ ही वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भी अपनी स्क्वाड से जोड़ने पर उत्साहित हैं.


मिनी ऑक्शन खत्म होने के बाद कासी विश्वनाथ ने एक वीडियो पोस्ट में कहा, 'बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर हासिल करना टीम के लिए बेहद शानदार रहा. वह इंग्लैंड के दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. हमारे पास पहले से ही एक वर्ल्ड कप विजेता कप्तान (एमएस धोनी) है. मुझे लगता है कि यह बेहद लाजवाब कॉम्बिनेशन है.'


विश्वनाथ ने कहा, 'हमारे पास ऑलराउंडर्स का अच्छा मिक्सअप है. हमारे पास बेन स्टोक्स है, जडेजा है, मोईन अली है और फिर काइल जैमिसन भी है. जहां तक गेंदबाजों का सवाल है तो हमारे पास अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज भी हैं. यह टीम कॉम्बिनेशन हमारे कप्तान को जोरदार वापसी करने का मौका देगा. ओवरऑल मैं अपनी टीम कॉम्बिनेशन से बहुत खुश हूं. नीलामी में हम जो चाहते थे वो मिल गया.'






16.25 करोड़ में बिके स्टोक्स
इस ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा. इस कीमत के साथ वह IPL नीलामी के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बेन स्टोक्स चेन्नई के अगले कप्तान होंगे. यह भी कहा जा रहा है कि चेन्नई फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स पर यह बड़ा दांव इसीलिए लगाया है क्योंकि उन्हें धोनी का विकल्प चाहिए था.


चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction: मयंक अग्रवाल सबसे मंहगे भारतीय तो सैम कर्रन विदेशी, नीलामी में सर्वाधिक पैसा पाने वाले 10 खिलाड़ी