नई दिल्ली: क्रिकेट आम तौर पर एक जेंटलमैन गेम है लेकिन कई बार खेल की गर्मा गर्मी के बीच नौबत हाथापाई तक आ जाती है. बांग्लादेश के क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम के साथ भी ऐसा ही एक सीन देखने को मिला. दरअसल एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह वीडियो बांगाबंधु टी-20 कप के एक मैच की है.


दरअसल बांग्लादेश में बांगाबंधु टी-20 कप खेला जा रहा है. 20 कठिन मुकाबले के बाद, पांच में से शीर्ष चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई. सोमवार को बेमेस्को ढाका और फॉर्च्यून बारिशल के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. मुशफिकुर रहीम के नेतृत्व वाली ढाका ने बारिशल को 9 रन से हरा दिया. लेकिन जीत से ज्यादा कप्तान मुशफिकुर रहीम की चर्चा रही.


बता दें कि मैच के दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी नासुम अहमद पर हाथ उठाने की कोशिश की. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.





क्या है वीडियो में


दरअसल पूरा वाकया तब हुआ जब मैच एक रोमांचक मोड़ पर था. दूसरी पारी का 17वां ओवर चल रहा था और वारिशाल को 19 गेंदों पर 45 रन चाहिए था. वारिाल की तरफ से अफिफ हुसैन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे.इसी दौरान उन्होंने पीछे की तरफ एक शॉट खेला. बॉल ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी. विकेटकीपर रहीम दौड़ते हुए गए और कैच को पकड़ लिया. उस वक्त नासुम अहमद भी कैच के लिए दौड़े. लेकिन रहीम कैच पकड़ चुके थे. दोनों के बीच भिड़ंत हो सकती थी. कैच पकड़कर रहीम ने गुस्से में नासुम को मारने की कोशिश की. मामला गरमा गया और बाद में सभी टीम के खिलाड़ी बीच में आ गए. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.