Fantastic Catch In County Championship Video: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई लाजवाब कैच देखे होंगे. वक़्त बढ़ने के साथ खेल में फील्डिंग का स्तर काफी उपर गया है. नए ज़माने के क्रिकेट में खिलाड़ी अच्छी फील्डिंग के लिए अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. अब एक शानदार कैच इन दिनों खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में देखने को मिला. इस कैच में एक नहीं बल्कि दो फील्डर्स शामिल रहे. दो फील्डर्स ने इस अद्भुत कैच पूरा किया.


काउंटी चैंपियशिन के सोशल मीडिया से कैच की वीडियो शेयर की गई. ये शानदार कैच सरे और नॉर्थम्प्टनशायर के बीच खेले जे रहा मैच में लिया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेदबाज़ गेंद फेंकता है, जिसे बल्लेबाज़ डिफेंस करने के लिए जाता है. लेकिन गेंद बल्ले का बहारी किनारा लेते हुए फर्स्ट स्लिप के फील्डर की ओर जाती है और दूसरी स्लिप का फील्डर डाइव लगाकर कैच लपकने की कोशिश करता है. 


लेकिन डाइव के चलते गेंद फील्डर के हाथ से निकल जाती है और ज़मीन पर गिरती हुई गेंद को देख बगल में मौजूद विकेटकीपर फुर्ती दिखाते हुए उसे लपक लेता हैं. इस तरह से ये शानादर कैच पूरा किया जाता है. बल्लेबाज़ भी इस कैच को देख पूरी तरह हैरान रहे जाता है. इस तरह से एक कैच को दो फील्डर्स मिलकर लेते  हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गेंद ज़मीन से कुछ ही उपर होती है और कीपर गेंद को लपककर कैच पूरा कर लेता है. यहां देखें वीडियो...






मैच में दूसरा दिन जारी, भारतीय खिलाड़ी हैं हिस्सा


बता दें कि सरे और नॉर्थम्प्टनशायर के बीच खेले जा रहे मैच में दूसरा दिन जारी है. सरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. मुकाबले में दूसरे दिन भी पहली ही पारी खेली जा रही है. इस मैच में भारतीय मूल के साई सुदर्शन सरे के लिए खेल रहे हैं. यह सुदर्शन का डेब्यू काउंटी मैच है. इसके अलावा भारत के बल्लेबाज़ करुण नायर नॉर्थम्प्टनशायर की ओर से खेल रहे हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: वर्ल्ड कप की तैयारियों को धार देने भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें इस सीरीज का शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग समेत फुल डिटेल्स