Ravi Ashwin Corona Report: भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कोरोना संक्रमित (Corona Infected) होने की वजह से रवि अश्विन (Ravi Ashwin) भारतीय टीम (Indian Team) के साथ इंग्लैंड (England) नहीं गए. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में रवि अश्विन (Ravi Ashwin) इंग्लैंड आएंगे. इसके अलावा टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम अभ्यास मैच (Practice Match) खेलेगी, ऐसा माना जा रहा है कि रवि अश्विन (Ravi Ashwin) अभ्यास मैच (Practice Match) में हिस्सा लेंगे. भारतीय टीम (Indian Team) 24 जून से अभ्यास मैच (Practice Match) खेलेगी.

Continues below advertisement

अभ्यास मैच के साथ भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे रवि अश्विन

बीसीसीआई (BCCI) और भारतीय टीम मैनेजमेंट (Indian Team Management) से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) के हालात में लगातार सुधार हो रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि अगले 24 घंटे में रवि अश्विन (Ravi Ashwin) इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. अगर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) तय वक्त पर ठीक नहीं होते हैं तो जयंत यादव (Jayant Yadav) को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

Continues below advertisement

टेस्ट में शानदार रहा है रवि अश्विन का सफर

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में रवि अश्विन (Ravi Ashwin) का करियर शानदार रहा है. वह अब तक 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. दरअसल, रवि अश्विन (Ravi Ashwin) मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टॉप पर हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज का पांचवा टेस्ट एजबेस्टन (Edgbaston) में खेलेगी. बहरहाल, भारतीय टीम (Indian Team) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.

ये भी पढ़ें-

Hardik Pandya की कप्तानी का फैन हुआ यह पूर्व क्रिकेटर, फील्ड प्लेसमेंट को लेकर कही यह बात

IPL को लंबी विंडो मिलने की बात पर भड़के शाहिद अफरीदी, कहा- बड़ा मार्केट होने के कारण सबकुछ हिन्दुस्तान की मर्जी से होगा