Shreyas Iyer Madan Lal Team India T20 World Cup: टीम इंडिया के बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने कम समय में खुद को बेहतर साबित किया है. लेकिन अय्यर कई बार बैटिंग के दौरान तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते भी दिखे हैं. इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. मदन का कहना है कि अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी इस दिक्कत को दूर करना होगा.


इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक मदन लाल ने कहा कि टी20 विश्वकप से पहले अय्यर को अपनी कमजोरी पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, ''अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में आपकी कोई कमजोरी है तो विरोधी टीम निश्चित रूप से इसी पर ध्यान देगी. इसे आप भूल जाइए के वे इसे नजरअंदाज कर देंगे. अगर वह शतक लगाएगा तो उसके लिए ताली बजेगी, लेकिन वे कमी को छोड़ेंगे नहीं. यहां किसी भी तरह की दया का भाव नहीं होता. वे उसके खिलाफ शॉर्ट बॉलिंग जारी रखेंगे.''


गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वे अब तक 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए. अय्यर ने टेस्ट मैचों के साथ-साथ 26 वनडे मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 947 रन बनाए हैं. वे वनडे में एक शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. अय्यर ने 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 903 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : इस ऑलराउंडर ने कराई थी Dinesh Karthik की वापसी, टॉर्चर रूम में रखा, कड़ी ट्रेनिंग कराई फिर बदला DK का गेम


Watch Video: इंग्लैंड को मिला नया 'मिस्ट्री स्पिनर', T20 Blast में मचाया धमाल, जल्दी हो सकती है नेशनल टीम में एंट्री!