पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है. अजमल ने आरोप लगाया है कि आईसीसी संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते सस्पेंड ना कर दे इसलिए अश्विन को जानबूझकर छह महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रखा गया ताकि वो इस दौरान अपने एक्शन को सुधार सकें. साथ ही अजमल ने स्पिनरों के लिए लागू 15 डिग्री तक आर्म बेंडिंग के नियम की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज और तेज गेंदबाजों के पक्ष में कई नियम हैं लेकिन स्पिनरों के लिए ऐसा नहीं है और उन्हें कई कठोर नियमों का पालन करना होता है. हालांकि अजमल ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनकी बातों से ये स्पष्ट है कि उनका इशारा आईसीसी की ओर है. 


बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल पर भी संदिग्ध एक्शन के चलते आईसीसी ने बैन लगा दिया था. अजमल ने कहा, "आप बिना किसी से राय लिए सभी नियमों को बदल देते हैं. मैं उस समय पिछले आठ सालों से क्रिकेट खेल रहा था. बॉलिंग एक्शन के सभी नियम मेरे लिए ही थे. उस दौरान अश्विन को जानबूझकर छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रखा गया. ऐसा क्यों हुआ? ताकि आप उनके गेंदबाजी एक्शन पर काम कर सकें और आपका गेंदबाज बैन ना हो."


साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "पाकिस्तान का कोई बॉलर बैन होता है इस से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वो केवल पैसों के बारे में सोचते हैं."


हाल ही में 'दूसरा' पर गलत रिपोर्ट छापने पर भड़के थे अश्विन 


हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने अपने तमिल यूट्यबू चैनल ‘द लीजेंड ऑफ द दूसरा’ में साउथ अफ्रीका के पूर्व ‘परफॉरमेंस’ विश्लेषक प्रसन्ना अगोराम से चर्चा की थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस चर्चा के हवाले से यह खबरें प्रकाशित हुई थीं कि अश्विन आईसीसी से स्पिन गेंदबाजों को 15 डिग्री कोहनी मोड़ने के नियम में छूट देने का आग्रह कर रहे हैं. हालांकि अश्विन ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया.


अश्विन ने इसपर अपने ट्वीट में लिखा, "प्लीज मेरी बात को गलत तरह से पेश ना करें. मैं कभी ऐसा कह ही नहीं सकता." 


https://twitter.com/ashwinravi99/status/1403017902400364544?s=20


अपने एक अन्य ट्वीट में अश्विन ने लिखा, "गलत गलत गलत. मेरे चैनल पर मैंने जो बातें कहीं वो इसलिए ताकि दर्शक क्रिकेट को और बेहतर समझ सकें. अगर आप अनुवाद करने में इन बेसिक बातों को भी सही से नहीं रख सकते, तो आप ऐसी गलत रिपोर्ट ना छापे."


यह भी पढ़ें 


Hasan Ali के परिवार का विवाद वाइफ Shamia Arzoo ने सुलझाया, अब PSL से नहीं हटेगा तेज गेंदबाज


WTC Final Live Streaming: जानें कब और कहां देखें, भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग