Coldplay Singer Chris Martin Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) ने अपनी 5वीं सालगिरह के मौके पर मुंबई में एक शानदार लेकिन  समारोह रखा. इस खास मौके पर मशहूर बैंड कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन भी शामिल हुए और सचिन तेंदुलकर के सामाजिक कामों की जमकर तारीफ की. सचिन ने इस इवेंट की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की. जो काफी वायरल हो रही है.

सचिन और क्रिस की मुलाकात ने बढ़ाई रौनकइवेंट के दौरान सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर ने क्रिस मार्टिन के साथ तस्वीर खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फाउंडेशन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने सचिन तेंदुलकर को टैग करते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा, "खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य को आसान बनाने के लिए पांच साल के सफर में किए गए काम पर हमें गर्व है. सभी शुभचिंतकों और खासतौर पर क्रिस मार्टिन का धन्यवाद, जिन्होंने इस खास मौके को और भी यादगार बनाया."

सारा तेंदुलकर की नई शुरुआतयह इवेंट सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के लिए भी खास था. हाल ही में उन्होंने फाउंडेशन में डायरेक्टर का पदभार संभाला है, और यह उनकी पहली ऑफिशियल उपस्थिति थी. सचिन और अंजलि तेंदुलकर द्वारा शुरू की गई यह संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के माध्यम से वंचितों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए काम करती है. इस इवेंट का थीम "शाइन ब्राइटर टुगेदर" था, जो संस्था के मूल उद्देश्य पर फोकस करता है.

इंडिया में कोल्डप्ले के कंसर्ट शेड्यूलक्रिस मार्टिन और उनकी टीम का भारत दौरा 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में और 25 तथा 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कंसर्ट के साथ जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:Watch: मुंबई कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में Chris Martin ने लिया जसप्रीत बुमराह का नाम, झूम उठा पूरा स्टेडियम