Chris Gayle: वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को बिना डरे क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है, लेकिन इसी बेबाक अंदाज के कारण उन्होंने कई बार क्रिकेट से बाहरी दुनिया में खुद को विवादों में घिरा पाया है. गेल 2016 में बिग बैश लीग के छठे संस्करण के दौरान महिला रिपोर्टर के साथ फ़्लर्ट करने के कारण विवादों में घिर गए थे. उन्होंने खुले मैदान में हजारों फैंस के सामने महिला रिपोर्टर से फ़्लर्ट करना शुरू कर दिया था. आइए जानते हैं 8 साल पहले उस घटना ने कैसे क्रिस गेल को विवादों में घेर लिया था.


2016 में महिला रिपोर्टर से की थी बदतमीजी


क्रिस गेल के सोशल मीडिया पोस्ट्स को देखकर पता चलता है कि वो खुले मिजाज के व्यक्ति हैं और उन्हें पार्टी करना बेहद पसंद है. बिग बैश 2016 के दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स का मैच चल रहा था, जिसमें गेल ने 15 गेंद में 41 रन ठोक डाले थे. इस तेजतर्रार पारी के बाद जब मेल मैकलॉफलिन नाम की महिला रिपोर्टर गेल से उनकी पारी के बारे में पूछ रही थीं तब वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने मैकलॉफलिन की आंखों की तारीफ करते हुए उनसे फ़्लर्ट किया. गेल ने यहां तक कि रिपोर्टर से ना शर्माने का आग्रह किया, लेकिन मैकलॉफलिन ने सब्र से काम लेकर इंटरव्यू लेना जारी रखा था.


गेल ने मैकलॉफलिन से ड्रिंक पर चलने के बारे में भी पूछा. हालांकि गेल ने इंटरव्यू खत्म होने के समय महिला रिपोर्टर से 'सॉरी' कहा था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस घटना ने जल्द ही बड़े विवाद का रूप ले लिया था और ऐसे बर्ताव के लिए क्रिस गेल पर 7 हजार यूएस डॉलर यानी उस समय के हिसाब से साढ़े चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. उस समय बिग बैश लीग के चीफ रहे एंथनी एवेरार्ड ने गेल द्वारा कही गई बातों पर कड़ी आपत्ति जताई थी.


यह भी पढ़ें: Indian Cricketers: पॉलीटिक्स में कदम रखेंगे मोहम्मद शमी? ये 10 क्रिकेटर्स राजनीति में आजमा चुके हैं किस्मत