Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी कई दिनों से राजनीति में आने की खबरों के कारण चर्चाओं में घिरे हुए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शमी को पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है. अगर दोनों पक्षों में सहमति बनी तो शमी बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर शमी चुनावी मैदान में उतरते हैं तो वो ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं होंगे जिन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया है. यहां आइए जानते हैं उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जो राजनीति की नांव में पैर रख चुके हैं.


1. नवजोत सिंह सिद्धू


नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 2004 में बीजेपी में आने के साथ की थी, लेकिन पार्टी में अंदरूनी मतभेदों के कारण उन्होंने 2016 में भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली थी. सिद्धू ने अपने क्रिकेट करियर में 51 टेस्ट मैचों में 42 से अधिक की औसत से 3202 रन बनाए, वहीं अपने एकदिवसीय करियर में 136 मैच खेलते हुए 37.08 की औसत से 4,413 रन बनाए थे.


2. गौतम गंभीर


गौतम गंभीर राजनीति में सफलता पाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं. गंभीर ने 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से जीत दर्ज की थी. उनके समर्थकों के लिए यह बुरी खबर हो सकती है कि गंभीर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में किसी भी सीट से दावेदारी पेश नहीं करेंगे. गंभीर का कहना है कि वो भविष्य में क्रिकेट को अधिक महत्व देना चाहते हैं.


3. कीर्ति आजाद


कीर्ति आजाद के पिता भागवत झा आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और कीर्ति ने भी क्रिकेट छोड़ने के बाद राजनीति में कदम रखा था. वो भारतीय जनता पार्टी से दरभंगा की सीट पर 3 बार सांसद बने, लेकिन 2019 में कांग्रेस का दामन थामा लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस के साथ आ गए हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 7 टेस्ट मैच खेलेते हुए 135 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए थे. दूसरी तरफ एकदिवसीय क्रिकेट करियर में उन्होंने 25 मैचों में 269 रन बनाए और साथ ही 7 विकेट भी चटकाए थे.


4. एस श्रीसंत


एस श्रीसंत साल 2016 में केरल विधानसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम की सीट से दावेदारी पेश करने के कारण सुर्खियों में आए थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ मिला था, लेकिन चुनावी मैदान में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. श्रीसंत ने अपने टेस्ट करियर में 27 मैच खेलते हुए 87 विकेट चटकाए और 53 वनडे मैचों में 75 विकेट हासिल किए थे. इसके साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 10 मैच खेलते हुए 7 विकेट लिए थे.


5. मोहम्मद अजहरुद्दीन


भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 2009 में कांग्रेस का हाथ थामा था. 2009 लोकसभा चुनाव में उन्हें उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से जीत मिली, लेकिन 2014 के चुनावों में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. उन्होंने पिछले साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जुबली हिल्स क्षेत्र से दावेदारी पेश की, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने करियर में 99 टेस्ट मैच खेलते हुए 6,215 और 334 वनडे मैचों में 9,378 रन बनाए थे.


6. मोहम्मद कैफ


मोहम्मद कैफ ने 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो अपनी पहली चुनावी परीक्षा को ही पास नहीं कर पाए थे. कैफ ने अपने करियर में खेले 13 टेस्ट मैचों में 624 रन बनाए और 125 वनडे मैचों में 2,753 रन बनाए थे.


7. हरभजन सिंह


हरभजन सिंह ने 2021 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और वो अभी आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. हरभजन ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 2,224 रन बनाए और साथ ही 417 विकेट भी झटके. इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 236 मैच खेलते हुए 269 विकेट चटकाए थे. उन्होंने अपने टी20 करियर में भी 25 मैच खेलते हुए 28 विकेट लिए हैं.


8. मनोज तिवारी


मनोज तिवारी ने 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से शिबपुर सीट पर जीत हासिल की थी. वो इस समय पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री हैं. तिवारी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 12 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 287 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी लिए. वहीं उन्होंने 3 टी20 मैचों में केवल 15 रन बनाए थे.


9. चेतन शर्मा


पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने 2009 लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की ओर से फरीदाबाद सीट पर चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं पाए. उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 23 टेस्ट मैच खेलते हुए 61 विकेट लिए थे और 65 वनडे मैचों में 67 विकेट चटकाए थे.


10. विनोद कांबली


विनोद कांबली ने 2009 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोक भारती पार्टी की ओर से विखरोली सीट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी. कांबली ने अपने करियर में 17 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 54.2 की औसत से 1,084 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 104 मैच खेलते हुए 2,477 रन बनाए थे.