Chetan Sharma On Rohit & Virat: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने बड़ा बयान दिया. सोमवार को उन्होंने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और रवि अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों से भविष्य के बारे में बात नहीं की है. वह हमेशा सीनियर खिलाड़ियों को टीम में चुनने के लिए तैयार हैं, लेकिन बशर्ते प्रदर्शन अच्छा करते रहें.


मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भी बात की. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है. चेतन शर्मा ने कहा, इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है, ऐसे में टूर्नामेंट के बीच में किसी खिलाड़ी के बारे में कुछ बात करना ठीक नहीं है, इसलिए मैं किसी के बारे में इस वक्त कुछ नहीं बोलूंगा. इस बात में कोई दो राय नहीं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और रवि अश्विन बड़े खिलाड़ी हैं.


'ये सारे खिलाड़ी बड़े खिलाड़ियों मे शुमार हैं'


चेतन शर्मा कहते हैं, "रोहित शर्मा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और रवि अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों से युवा खिलाड़ी काफी कुछ सीख सकते हैं. ये सारे खिलाड़ी बड़े खिलाड़ियों मे शुमार हैं. मैंने कुछ समय में देखा है कि कैसे युवा खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव से सीखा है. युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से सीख सकते हैं कि कैसे मुश्किल हालात में दबाव को झेला जाता है. उम्र से कोई मतलब नहीं है. उम्र महज एक नंबर है."


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ 2022: पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर लोगों ने सलेक्शन पर उठाया सवाल


Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘सुपरमैन’ बन आयरलैंड के बैरी मैकार्थी ने रोका छक्का, वीडियो वायरल