Champions Trophy 2025 Teams Squad Changes: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कई टीमें मुश्किल में दिखाई दे रही हैं. इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान भी शामिल है. इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की हलात भी ठीक नहीं दिख रहे हैं. दरअसल इन तमाम टीमों के कोई ना कोई खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहा है. आज यानी 11 फरवरी को सभी टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव करने का आखिरी मौका है. तो आइए जानते हैं किन टीमों में बदलाव हो सकता है.
टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के सामने जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ी समस्या नजर आ रही है. बुमराह ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला जनवरी के पहले हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेला था. इस मुकाबले में बमराह को बैक में दिक्कत हुई थी, जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके. अब देखना दिलचस्प होगा टीम इंडिया में कोई बदलाव होता है या नहीं.
पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी किए गए पाकिस्तान के स्क्वॉड में बल्लेबाज खुशदिल शाह और ऑलराउंडर फहीम अशरफ को शामिल किया गया था. दोनों के सिलेक्शन पर तमाम दिग्गजों ने सवाल उठाए, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि टीम की समीक्षा की जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम में कोई बदलाव होता है या नहीं.
इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को ऑलराउंडर जैकब बेथेल के रूप में बड़ा झटका लगा है. बेथेल इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि अब तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी दिन इंग्लिश टीम क्या बदलाव करती है.
न्यूजीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. फर्ग्यूसन को इंटरनेशनल लीग टी20 खेलते वक्त मांसपेशियों में खिंचाव आया था. अभी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर नहीं हुए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कीवी टीम फाइनल स्क्वॉड में क्या बदलाव करती है.
ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल स्क्वॉड में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम चार बदलाव करने होंगे. कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श इंजरी के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया है.
ये भी पढ़ें...