Gautam Gambhir KL Rahul: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज के दो मैच हो चुके हैं. दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन चर्चा का विषय रही. राहुल सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में नंबर 6 पर बैटिंग के लिए उतरे. वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उनके ऊपर भेजा गया. इस बात पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत भड़क गए.
क्रिस श्रीकांत ने साफ-साफ कह दिया कि हेड कोच गौतम गंभीर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ठीक नहीं कर रहे हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए क्रिस श्रीकांत ने कहा, "श्रेयस अच्छे फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए पॉजिटिव चीज है. लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल बहुत दुर्भाग्यशाली है. हां, अक्षर पटेल 30 या 40 रन बना रहे हैं, लेकिन केएल राहुल के साथ जो कर रहे हैं वो ठीक नहीं है. उनका रिकॉर्ड देखिए, उन्होंने शानदार रिकॉर्ड के साथ नंबर 5 पर प्रदर्शन किया है. मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट उनकी पोजीशन को लेकर क्या सोच रहा है. अगर वह नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करता है, तो वह 6 या 7 रन ही बना पाता है. यह ठीक नहीं है."
आगे गौतम गंभीर को टारगेट करते हुए क्रिस श्रीकांत ने कहा, "गौतम, तुम जो कर रहे हैं वो ठीक नहीं है. हां, हालात के हिसाब से भारत अक्षर को नंबर पांच पर भेज सकता है, लेकिन यह रणनीति हमेशा के लिए नहीं हो सकती. अगर आप इस तरह के बदलाव करते रहेंगे, तो आप जानते हैं कि क्या होगा. एक अहम मैच होगा जहां सब बिखर जाएंगे. मुझे यह चिंतित करता है."
उन्होंने आगे कहा, "आप लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के बारे में बात करके इसे ठीक नहीं कह सकते. क्या इसका मतलब ये है कि आपको टॉप चार में लेफ्ट-राइट संयोजन की परवाह नहीं है? यह केवल नंबर 5 पर ही क्यों मायने रखता है? मुझे अक्षर पटेल से कोई दिक्कत नहीं है वह अपने मौकों को भुना रहे हैं. लेकिन अगर आप राहुल को नीचे भेज रहे हैं, तो पंत को नंबर 6 पर खिलाएं. राहुल के आत्मविश्वास को क्यों कमजोर करें?"
ये भी पढ़ें...
अगले हफ्ते जारी हो सकता है IPL 2025 का शेड्यूल, ईडन गार्डन में खेला जाएगा फाइनल; सामने आई रिपोर्ट