नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर पहुंच चुकी है, लेकिन टीम के दो सबसे अहम खिलाड़ी रोहित शर्मा और केदार जाधव अभी भी भारत में ही मौजूद हैं. टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को अपनी कजीन की शादी में शामिल होना था इस वजह से वे टीम के साथ लंदन नहीं जा पाए. रोहित ने इस बात की जानकारी पहले ही बीसीसीआई को दे दी थी.

इसके अलावा केदार जाधव को देर से वीजा मिली जिसकी वजह से वे टीम के साथ उड़ान नहीं भर पाए. टीम इंडिया बुधवार को शाम 7 बजे लंदन के लिए रवाना हुई थी. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबित ये दोनों ही खिलाड़ी जल्दी ही इंग्लैंड में भारतीय दल में शामिल हो जाएंगे.

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के साथ एजवेस्टन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 08 जून को श्रीलंका के साथ है जबकि लीग चरण का तीसरा मुकबाला 11 जून को ओवल में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला जाएगा.

इससे पहले टीम इंडिया को दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं. पहला अभ्यास मैच में 28 मई को न्यूजीलैंड के साथ है जबकि, 30 मई को भारत बांग्लादेश के खिलाफ ज़ोर-आज़माइश करेगी.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक.