नई दिल्ली: चैपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है. टीम का पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के साथ होगा. बीसीसीई ने आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए एक अनुभवी और मजबूत टीम का चयन किया है लेकिन, टीम से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान भारतीय टीम के चयन पर सवाल खड़े दिए हैं.

 

हरभजन सिंह का मानना है कि बीसीसीआई ने टीम के चयन में दोहरा रवैया अपनाती है. टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधते हुए हरभजन सिंह ने कहा, "धोनी ने टीम को बहुत कुछ दिया है लेकिन, वे फॉर्म में हो या न हो या वैसी बल्लेबाजी न कर पा रहे हों लेकिन उनके प्रति चयनकर्ता अलग रवैया रखते हैं दूसरे के लिए अलग."

 

ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर के को लेकर हरभजन का मानना है कि आईपीएल में गंभीर ने बल्ले से जिस तरह का प्रर्दशन किया उसे देखकर ऐसा लगा की उसे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

 

आईपीएल में मुंबई इंडियस की ओर से खेलने वाले भज्जी को पुणे के खिलाफ फाइनल में नहीं खेल पाने का भी मलाल है. बातचीत के दौरान हरभजन ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, "रोहित ने कहा था कि आईपीएल में हरभजन की इकॉनमी रेट सबसे बेहतर है ऐसे में फाइनल मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिल पाना मेरे लिए काफी निराशाजनक रहा."

 

आईपीएल सीजन-10 में मुंबई इंडियंस की टीम ने पुणे को 1 रन से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा किया.