Rohit Sharma Dance Video: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जहां मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के लिए खूब चर्चा बटोरते हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके पोस्ट वायरल होने में अधिक समय नहीं लेते हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने अब इंस्टाग्राम पर अपने एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुआवे डांस मूव करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कप्तान रोहित ने कैप्शन में लिखा कि वाइब है वहीं इसके बाद मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि फुल वाइब है कप्तान.

कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 24 मार्च को अपने परिवार के साथ थे, जिसमें पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा शर्मा भी थी. कप्तान रोहित का यह वीडियो वायरल होने में अधिक समय नहीं लगा और अभी तक इसे 3 मिलियन से अधिक यूजर्स देख चुके हैं. हिटमैन रोहित शर्मा के फैंस उनके इस डांस मूव की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने भी रोहित के इस वीडियो पर कमेंट किया है. बता दें कि रोहित शर्मा इस वीडियो में अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के गाने लाल घाघरा पर डांस करते हुए दिखाई दिए हैं.

आईपीएल में इस बार बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में मुंबई इंडियंस की एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. पिछला सीजन टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी बेहतर नहीं रहा था, जिसमें टीम ने प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर रहते हुए खत्म किया था. वहीं आगामी सीजन में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी जरूर मुंबई इंडियंस टीम को महसूस हो सकती है, लेकिन जोफ्रा आर्चर के मौजूद होने से टीम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व वह करते हुए दिखाई देंगे.

 

यह भी पढ़ें...

Shikhar Dhawan: धवन ने वाइफ आयशा मुखर्जी से तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे प्यार के बाद खराब हुआ रिश्ता