Sahin Tendulkar Most ODI 4 Record: जब हम सचिन तेंदुलकर की बात करते हैं तो हमारे मानस पटल में उनके अनगिनत रिकॉर्ड की यादें हिलोरे मारने लगती हैं. चाहे टेस्ट क्रिेकेट या वनडे वह बल्लेबाजी का हर प्रमुख रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. एकदिवसीय क्रिकेट के आंकड़ों को खंगाले तो उनके नाम सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने वनडे में चौके लगाने की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन से की थी. इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में और न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज के पहले मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए थे. मास्टर ब्लास्टर ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल मिलाकर 2016 चौके लगाए. यानी सचिन ने 8064 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बटोरे. जानकर आश्चर्य होता है कि इतने रन कई बल्लेबाज अपने पूरे एकदिवसीय करियर में भी नहीं बना बताते हैं. सचिन तेंदुलकर को वनडे क्रिेकेट से संन्यास लिए 10 साल बीत गए हैं. लेकिन आज भी एकदिवसीय क्रिेकेट में सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है. अब साल 2023 में मास्टर ब्लास्टर का यह रिकॉर्ड टूट सकता है. 


विराट कोहली तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड


सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक चौकों के रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ सकते हैं. सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने वाले मौजूदा बल्लेबाजों में विराट सबसे आगे हैं. वैसे एक समय श्रीलंका के कुमार सांगकार भी सचिन का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते. साल 2015 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले संगकारा ने वनडे में 1385 चौके लगाए थे. हालांकि तब सचिन का रिकॉर्ड उनसे 632 चौके दूर रह गया था. लेकिन विराट कोहली के अंदर वह ऊर्जा और दृढ़ता नजर आती है जो उनके इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं. लेकिन साल 2023 में सचिन के इस रिकॉर्ड तक पहुंचना विराट के लिए काफी मुश्किल है.


विराट को 832 चौकों की दरकार


विराट कोहली लंबे समय बाद फॉर्म में लौट आए हैं. वह पहले की तरह शतक दर शतक लगा रहे हैं. एशिया कप से लेकर श्रीलंका सीरीज तक देखा जाए तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक और वनडे क्रिेकेट में दो शतक जड़े हैं. 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेले गए मैच में विराट ने 113 रन बनाए थे. इससे पहले चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में उन्होंने 113 रन पारी खेली थी. विराट पिछले तीन वनडे में से दो में शतक लगा चुके हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड तोड़ने से अभी वह 832 चौके दूर हैं. विराट के नाम वनडे में 1185 चौके दर्ज हैं. रन मशीन कोहली इस साल मास्टर ब्लास्टर के इस रिकॉर्ड के आसपास नहीं पहुंच पाएंगे. हो सकता उन्हें इस कीर्तिमान तक पहुंचने में कुछ साल और लग जाएं. क्योकिं वनडे इतिहास में आज तक कोई बल्लेबाज एक साल में 192 से अधिक चौके नहीं लगा पाया. साल 2007 में सचिन तेंदुलकर ने एक कैलेंडर ईयर में 192 चौके लगाए थे.  


यह भी पढ़ें:


Suryakumar Yadav को रिकॉर्ड तोड़ने की है आदत, न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल कर सकते हैं ऑल टाइम टी20 बेस्ट रैंक


MS Dhoni के रिटायरमेंट का प्लान पंत समेत दो लोगों को था मालूम, पूर्व फील्डिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा