India vs Australia 3rd T20 Cameron Green: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने कमाल कर दिया. तीसरे टी20 में कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. 


ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बने ग्रीन 


डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की गैर-मौजूदगी में कैमरून ग्रीन को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया गया था. ग्रीन ने भारत में टी20 सीरीज के दौरान बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे टी20 में भी ग्रीन ने धुआंधार पारी खेली. 


कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और तीन छक्के निकले. इसके साथ ही ग्रीन टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. 


ग्रीन ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टी20 में लगातार तीसरे मैच में आरोन फिंच के साथ पारी की शुरूआत की, उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के बाद टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले दोनों ने इसे 18 गेंदों में हासिल किया था. 


ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 का लक्ष्य


हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 187 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली. फिर अंत में टिम डेविड ने 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रन बनाए. ग्रीन ने जहां 7 चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं डेविड के बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले.  


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. भारत के लिए एक बार फिर बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की. अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 187 का लक्ष्य, ग्रीन के अर्धशतक के बाद डेविड ने तूफानी फिफ्टी से पलटा मैच