Australian Cricket Awards All Winners List: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर एलन बॉर्डर मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही वह रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क के बाद चार बार इस मेडल को जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं बेथ मूनी ने 2023 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में अपना दूसरा बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीता. साल 2021 की तरह इस बार भी स्मिथ और मूनी ने टॉप अवॉर्ड्स अपने नाम किए. 


ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किया है. पहली बार वॉर्न के नाम पर अवॉर्ड रखा गया था. इसके अलावा ख्वाजा ने कम्यूनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड भी अपने नाम किया. 


इसके अलावा स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड जीता. वहीं ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला.  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सभी अवॉर्ड्स की लिस्ट सामने आ गई है. अलग-अलग कैटेगरी में कुल 14 खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिले हैं. इसमें पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटर्स शामिल हैं. 


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स विजेताओं की पूरी लिस्ट


एलन बॉर्डर मेडल: स्टीव स्मिथ 171 वोट. उपविजेता: ट्रैविस हेड 144, डेविड वार्नर 141.


बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: बेथ मूनी 129 वोट. उपविजेता: मेग लैनिंग 110, ताहलिया मैक्ग्रा 95.


शेन वॉर्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: उस्मान ख्वाजा 22 वोट. उपविजेता: मारनस लबसचगने 20, स्टीव स्मिथ 16


महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी 25 वोट. उपविजेता: मेग लैनिंग 24, एलिसा हीली 21.


मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: डेविड वॉर्नर 25 वोट. उपविजेता: स्टीव स्मिथ 25, ट्रैविस हेड 24. *वार्नर टाईब्रेकर पर जीते


फीमेल टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: ताहलिया मैकग्राथ 31 वोट. उपविजेता: बेथ मूनी 27, एशले गार्डनर 24


पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: मार्कस स्टोइनिस 25 वोट. उपविजेता: जोश हेजलवुड 24, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल 21


KFC BBL|12 प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: मैट शॉर्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स)


वेबर डब्ल्यूबीबीएल| 08 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: एशले गार्डनर (सिडनी सिक्सर्स)


महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: एनाबेल सदरलैंड


मेन्स डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: माइकल नेसर


बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर: कर्टनी सिप्पल


ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर: लांस मॉरिस


कम्यूनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड: उस्मान ख्वाजा. 


यह भी पढ़ें-


IND vs NZ: माइकल ब्रेसवेल ने लखनऊ की पिच पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- हम शिकायत नहीं कर सकते