नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद टीम इंडिया की एक और महिला खिलाड़ी स्मृति मंधना महिला बिग बैश लीग के साथ जुड़ गई हैं. स्मृति को डब्ल्यूबीबीएल सीजन 2016-2017 के लिए ब्रीसबेन हीट ने अपनी टीम में शामिल किया है.
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाली 20 साल की इस स्टार खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के बाद ब्रीसबेन हीट ने कहा, "टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी के जुड़ने से हमारी बैटिंग लाइनअप मजबूत हो गई".
आपको बता दें कि बिते जुलाई में बीसीसीआई से मंजुरी मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थी जिन्होंने किसी विदेशी क्रिकेट लीग के साथ करार किया था. हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल चैंपियन सिडनी थंडर तरफ से खेलेंगी.
डब्ल्यूबीबीएल से जुड़ने के बाद स्मृति ने कहा, "मैं डब्ल्यूबीबीएल के साथ जुड़ कर काफी खुश हूं, मैं इस लीग में खेलना चाहती थी. मेरे लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है".
स्मृति टीम इंडिया के लिए अब तक 2 टेस्ट, 20 वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेल चुकी है.