Brendon McCullum On Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट में इस समय युवा खिलाड़ियों को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें एक नाम अब रिंकू सिंह का भी शामिल हो गया है. आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के साथ रिंकू सिंह धमाकेदार तरीके से अपनी पहली ही पारी में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. सीरीज के पहले टी20 में रिंकू बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे टी20 में रिंकू ने सिर्फ 21 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.


रिंकू सिंह के अब इस शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा मुख्य कोच और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के पूर्व कोच ब्रेंडन मैकुलम ने खुशी जाहिर करते हुए बड़ा बयान भी दिया है. मैकुलम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में कहा कि रिंकू को यहां तक पहुंचने में लगातार काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.


मैकुलम ने कहा कि हां रिंकू को इस तरह खेलते हुए देखकर काफी खुशी हुई. मैने उसके संघर्ष और लगातार कड़ी मेहनत को काफी करीब से देखा है. रिंकू के लिए यह सब बिल्कुल भी आसान नहीं था. उसे इसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वह एक शानदार इंसान और टीम मैन है. हमने देखा किस तरह से रिंकू ने खुद को आईपीएल में साबित किया और भारतीय टीम में अपनी जगह को बनाया है. इसके पीछे उसकी प्रतिभा के साथ कड़ी मेहनत भी है. मुझे यकीन है कि दुनिया उसकी कहानी का आनंद लेगी.


एशियन गेम्स टीम का भी हिस्सा हैं रिंकू सिंह


आईपीएल के 16वें सीजन में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने सभी को प्रभावित किया. पूरे सीजन रिंकू ने 14 मैचों में खेलते हुए 150 के करीब के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 474 रन बनाए. रिंकू ने केकेआर की टीम को इस दौरान कुछ ऐसे मुकाबलों में भी जीत दिलाई जहां से टीम की हार लगभग तय मानी जा रही थी. रिंकू को आयरलैंड के खिलाफ जहां सीरीज में मौका मिला है. वहीं इसके बाद वह एशियन गेम्स में भी भारतीय दल का हिस्सा हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: हारिस और शाहीन के खिलाफ प्लान पर अजीत अगरकर का दिलचस्प जवाब, बोले- विराट कोहली उनका...