Fortune Barishal Owner On Shoaib Malik: शोएब मलिक को लेकर तमाम खबरें धूम रही हैं कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में उनका कॉन्ट्रेक्टक खत्म हो गया है. लेकिन अब बीपीएल फ्रेंचाइज़ी फॉर्च्युन बार‍िशल के मालिक ने इस पूरे मामले से यू टर्न ले लिया है. फ्रेंचाइज़ी के मालिक मिजानुर रहमान ने शोएब मलिक पर लगे आरोपों पर का खंडन करते हुए कहा कि अफवाह फैलने पर उन्हें गहरा अफसोस है. 


मिजानुर रहमान के बयान से ये साफ हो गया है कि मलिक का कॉन्ट्रेक्ट खत्म नहीं हुआ है. एक वीडियो में फॉर्च्युन बार‍िशल के मालिक ने कहा, "मुझे शोएब मलिक से जुड़ी अफवाहों पर गहरा अफसोस है. वह महान खिलाड़ी है. उसने हमें अपना बेस्ट दिया. इसलिए हमें इस बारे में हंगामा नहीं करना चाहिए. हम लगातार दो मैच हार गए हैं इसलिए हमें आने वाले मैचों पर ध्यान लगाना चाहिए. हम पलटेंगे."


बता दें कि बीपीएल के मैच में एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद शोएब मलिक विवादों के घेरे में आए थे, जिसके बाद फ्रेंचाइज़ी फॉर्च्युन बार‍िशल ने फिक्सिंग के संहेद में मलिक के कॉन्ट्रेक्ट को खत्म करने की बात कही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फॉर्च्युन बार‍िशल के मालिक ने ही मलिक के कॉन्ट्रेक्ट खत्म की पुष्टि की थी. लेकिन अब मिजानुर रहमान ने इस मामले पर कुछ अलग ही बयान देकर यू-टर्न ले लिया है. 


खुलना टाइगर्स के खिलाफ फेंकी थीं तीन नो बॉल 


गौरतलब है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 22 जनवरी को फॉर्च्युन बार‍िशल और खुलना टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें शोएब मलिक ने तीन नो बॉल फेंकी थीं. एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद शोएब मलिक चर्चाओं का विषय बन गए थे. मलिक दूसरी पारी का चौथा ओवर लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने 3 नो बॉल फेंकने के साथ 18 रन खर्चे थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: शुभमन गिल से क्या हो रही है गलती? सुधारने का रास्ता भी सामने आया