वर्ल्ड कप 2019 में कल के मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. बीच में ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड ये मैच हार जाएगी लेकिन कप्तान केन विलियमसन की संयम भरी पारी के आगे अफ्रीका का एक भी गेंदबाज टिक नहीं पाया. विलियमसन ने शानदार 106 रनों की पारी खेली. लेकिन एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल किया है साथ में गेंदबाजों ने भी पहले इनिंग्स में जबरदस्त गेंदबाजी की.



ट्रेंट बोल्ट ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी और ओपनर क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी और अमला ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन ने डुप्लेसी को इतनी बेहतरीन यॉर्कर डाली जिसपर वो पूरी तरह से चकमा खा गए और क्लिन बोल्ड हो गए. इस गेंद के बाद ये कहा जा रहा है कि ये गेंद वर्ल्ड कप 2019 की बेहतरीन यॉर्कर हो सकती है.



बता दें कि न्यूजीलैंड और अफ्रीका के मैच में एक और रिकॉर्ड बना. ये रिकॉर्ड हाशिम अमला ने बनाया जिन्होंने 176 इनिंग्स में 8000 रन पूरे किए. विराट कोहली के बाद अमला दूसरे सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.