IND vs AUS Live Broadcast: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए तकरीबन दोनों टीमें तैयार हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी नागपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.


डीडी स्पोर्ट्स पर होगा लाइव ब्रॉडकास्ट


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी के मैचों का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है, लेकिन इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी फैंस लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. डीडी स्पोर्ट्स पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी के मुकाबले देखने के लिए फैंस को पैसे नहीं देने होंगे. डीडी स्पोर्ट्स पर फैंस फ्री में लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. वहीं, इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए फैंस को पैसे देने होंगे, लेकिन डीडी स्पोर्ट्स पर फैंस मुफ्त में लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे.


नागपुर में खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच


गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. दरअसल, दिल्ली में तकरीबन 5 सील बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके अलावा बाकी 3 टेस्ट मैच अहमदाबाद (Ahmedabad), धर्मशाला (Dharamsala) और चेन्नई में खेले जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जमकर बोलता है किंग कोहली का बल्ला, देखें नागपुर में कैसे हैं आंकड़े


Ranji Trophy: हनुमा विहारी ने चोटिल होने के बावजूद एक हाथ से की बैटिंग, बताया दर्द के बाद भी क्यों खेले