आईपीएल के इतिहास में स्पिन गेंदबाजों का महत्व तो पिछले कई सीजन से कप्तानों और टीम मालिकों को समझ आ गया था. लेकिन इस सीजन में ये खेल और दिलचस्प हो गया है. बड़े से बड़ा बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करने से डर रहा है. सीजन के पहले ही मैच में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई के स्पिनर्स ने सिर्फ 70 रन पर समेट दिया तो समझ आ गया कि स्पिनर्स पूरे सीजन में बल्लेबाजों का इम्तिहान लेंगे. अब जबकि आईपीएल के इस सीजन के शुरू हुए करीब एक महीने बीतने वाले हैं तो स्पिनर्स को लेकर तस्वीर और साफ हो गई है. अब आंकड़े भी स्पिनर्स के पक्ष में हैं.


अब तक खेले गए 32 मैचों में कई मैच स्पिनर्स ने अपने दम पर जिताए हैं. स्पिनर्स का दम-खम इसलिए भी साफ दिखाई दे रहा है क्योंकि इन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना भी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है. यानि स्पिनर्स की टोली विकेट लेने के साथ साथ बेहद किफायती गेंदबाजी भी कर रही है. उन टीमों की स्थिति बेहतर है जिनके पास ‘वेराइटी’ स्पिनर्स हैं. इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही चेन्नई की टीम के पास हरभजन सिंह और इमरान ताहिर जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं. जिन्होंने इस सीजन में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.


स्पिनर्स की गेंदबाजी पर डालिए नजर
बात पहले इकॉनमी की करते हैं. बेस्ट इकॉनमी रेट के मामले में पहले नंबर पर शिवम दुबे हैं. जिन्होंने इस सीजन में सिर्फ चार गेंद फेंकी है. इसलिए हम दूसरी पायदान से शुरू करते हैं. दूसरी पायदान पर हरभजन सिंह हैं. जिन्होंने इस सीजन में 4 मैचों में 5.12 की इकॉनमी से रन दिया है. उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के मोहम्मद नबी हैं. उनका इकॉनमी रेट 5.49 का है. चौथे पायदान पर इमरान ताहिर हैं. उनका इकॉनमी रेट 5.76 का है. इसके बाद राशिद खान का नंबर आता है, जिन्होंने 7 मैचों में 5.78 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.


पहली पायदान के बाद अगले दस बेस्ट इकॉनमी रेट वाले गेंदबाजों में मोईन अली, मुरूगन अश्विन, रवींद्र जडेजा और श्रेयस गोपाल भी शामिल हैं. आरसीबी के लिए मोईन अली ने 6.38, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुरूगन अश्विन ने 6.38, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रवींद्र जडेजा ने 6.46 और राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल ने 6.60 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. यानि दुनिया भर के एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स से ज्यादा किफायती गेंदबाजी की है.


विकेट लेने में भी पीछे नहीं हैं स्पिनर्स
ऐसा नहीं कि ये सारे स्पिनर्स सिर्फ इकॉनमी रेट के मामले में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि इन्होंने अपनी टीम के लिए विकेट भी लिए हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दस गेंदबाजों में से चार स्पिनर्स हैं. इस श्रेणी के गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं इमरान ताहिर. इमरान ताहिर ने इस सीजन में अब तक 13 विकेट लिए हैं. इसमें 27 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भले ही सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन उसके गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं.


किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे आर अश्विन भी अब तक सीजन में 11 विकेट ले चुके हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम टॉप 4 टीमों में बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे श्रेयस गोपाल ने 8 मैच में 8 विकेट लिए हैं. दरअसल, जिस मौसम में आईपीएल खेला जाता है उसमें स्पिन गेंदबाज प्रभावी होते हैं. उनकी गेंदों पर रन बटोरना चुनौती का काम होता है.


स्पिनर्स के खिलाफ अति आक्रामकता दिखाने में बल्लेबाज अक्सर विकेट खो देते हैं. ऐसे में ज्यादातर टीमों की रणनीति यही रहती है कि क्वालिटी स्पिनर्स के सामने चार ओवर का समय बस ‘सिंगल-डबल’ लेकर निकाल लिया जाए. स्पिनर्स की कंजूसी भरी गेंदबाजी की जड़ में बल्लेबाजों का डर ही है.