Bishan Singh Bedi Passes Away: पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. भारतीय दिग्गज स्पिनर के निधन से क्रिकेट जगत पूरी तरह शोक में चला गया है. बिशन बेदी ने भारत के लिए 1966 से 1979 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. भारतीय दिग्गज के निधन पर कई क्रिकेट दिग्गजों से लेकर तमाम लोगों ने श्रद्धांजली ज़ाहिर की है. 


लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान से लेकर कुछ दिग्गज शुमार हैं. इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दिग्गज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसी तरह से पूर्व भारतीय दिग्गज को लेकर सभी ने शोक ज़ाहिर किया. ग्रह मंत्री अमित शाह से लेकर कई राजनेताओं ने भी दुख ज़ाहिर किया है. 


























































25 सितंबर, 1946 को पंजाब के अमृतसर जन्मे बिशन बेदी ने भारत के लिए अपने करियर में 67 टेस्ट और 10 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट की 118 पारियों में बॉलिंग करते उन्होंने 28.71 की औसत से 266 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए. 


बिशन सिंह बेदी अपने दौरा के बेहद ही शानदार स्पिनर थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल अपने नाम किया है. स्पिन बॉलिंग के अलावा उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली है. 1976 से 1978 के बीच उन्होंने कुल 22 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. कप्तान के दौरान बॉलिंग में उन्होंने 106 विकेट अपने नाम किए. 


क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने खुद को खेल से जोड़े रखा और कॉमेंटेटर के रूप में अपनी नई पहचान बनाई. इसके अलावा उन्होंने कोच की भूमिका भी अदा की. इस तरह को अलग-अलग तरीकों से क्रिकेट से जुड़े रहे. उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर, 1979 में टेस्ट के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 


 


ये भी पढ़ें...


Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या के कमबैक का इंतजार होगा खत्म, टीम इंडिया को बड़ी राहत मिल गई