Mayank Agarwal With Water Bottle: मयंक अग्रवाल को पिछले महीने जनवरी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, जब फ्लाइट में अचानक उनकी तीबयत बिगड़ गई थी. मयंक की तबीयत इनती खराब हो गई थी कि उन्हें ICU में भर्ती करवाना पड़ा था. अब सावधानी दिखाते हुए मयंक फ्लाइट में अपनी वाटर बोतल के साथ पहुंचे, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की. 


इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कर्नाटक की कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल जनवरी में त्रिपुरा से दिल्ली की फ्लाइट में सवार हुए थे, लेकिन उड़ान भरने से कुछ पल पहले ही मयंक की अचानक तबीतय बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था. मयंक को गले में जलन जैसी शिकात हुई थी. 


दरअसल, मयंक ने अपनी सीट पर रखी बोतल से कुछ पी लिया था, जिसे उन्होंने पानी समझा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक जो चीज़ पी थी वो सफाई में इस्तेमाल होने वाला तरल पदार्थ था. 


उस घटना के बाद मयंक ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक फोटो शेयर किया, जिसमें वो वाटर बोतल पकड़े हुए दिख रहे हैं. फोटो को कैप्शन देते हुए मयंक ने लिखा, "बिल्कुर रिस्क नहीं लेने का रे बाबा!" यानी मयंक अब पूरी सावधानी बरत रहे हैं. 




रणजी में कर रहे हैं कमाल


बता दें कि रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कमान संभालने वाले मयंक अग्रवाल शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. पंजाब के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मयंक दोनों पारियों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. इसके बाद गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे.


फिर गोवा के खिलाफ अगले मुकाबले की इकलौती पारी में मयंक ने 114 रन स्कोर कि थे. इसके बाद त्रिपुरा के खिलाफ मयंक के बल्ले से अर्धशतक निकला था. फिर तमिलनाडु के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाने वाले मयंक अग्रवाल ने चंडीगढ़ के खिलाफ अगले मैच में 57 रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: रोज खेली 500 गेंदें 1600 किमी की कार यात्रा, कड़ी मेहनत के बाद सरफराज खान बने स्पिन के महारथी