Bihar Rajgir International Cricket Stadium: बिहार के राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम का काम बहुत तेजी से चल रहा है. संभावनाएं हैं कि मैदान का कार्य इस साल जुलाई महीने तक पूरा हो जाएगा. कुछ समय पूर्व एक अपडेट सामने आया था कि मैदान का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. लगभग 750 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस स्टेडियम का एक नया वीडियो सामने आया है. पवेलियन और स्टैंड्स का काम तेजी से चल रहा है और वीडियो में देख पता चलता है कि ढांचा तैयार हो चुका है और कुछ ही समय में फिनिशिंग का काम शुरू हो जाएगा.
बिहार में इससे पहले एक ही स्टेडियम था, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को होस्ट कर सकता था. मोईन उल हक क्रिकेट स्टेडियम को कोई मेंस अंतर्राष्ट्रीय मैच होस्ट करे अरसा बीत चुका है. पिछले कुछ सालों में यहां डोमेस्टिक मैच अधिक करवाए गए हैं. अब बिहार को राजगीर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के रूप में उसका दूसरा इंटरनेशनल स्टेडियम मिलने जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जमीन के अधिग्रहण से लेकर निर्माण कार्य तक की लागत करीब 750 करोड़ रुपये आंकी गई है.
2018 में रखी गई थी नींव
इस मैदान की नींव बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने साल 2018 में रखी थी. वह 12 अक्टूबर 2018 का दिन था जब मैदान का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. बताया गया था कि इस मैदान को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से प्रेरणा लेकर तैयार किया जाएगा. मैदान के लिए 90 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी. बताया जाता है कि मैदान का कार्य 2022 में समाप्त हो जाना चाहिए था. खैर अब निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इस वर्ष जुलाई महीने में बिहार को एक नया इंटरनेशनल स्टेडियम मिलने की उम्मीद है. इस मैदान में एकसाथ 45,000 दर्शक बैठकर लाइव क्रिकेट मैचों का आनंद ले पाएंगे.
यह भी पढ़ें: