युवराज सिंह और खासतौर पर स्टुअर्ट ब्रॉड शायद 19 सितंबर, 2007 की तारीख कभी नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि इसी दिन 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने एक ही ओवर में 6 छक्के (Yuvraj Singh 6 Sixes) लगाए थे. मगर उस घटना की 'बैकस्टेज स्टोरी' में एंड्रयू फ्लिंटॉफ का हाथ था. अब फ्लिंटॉफ ने माना है कि उन्होंने युवराज के साथ कहासुनी में हद पार कर दी थी.
बीयर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर चर्चा के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने खुलासा करके बताया कि वो और युवराज अक्सर एक-दूसरे पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते थे. उन्होंने माना कि वर्ल्ड कप के मैच में उन्हें गुस्सा आ रहा था और उन्होंने हद पार कर दी थी.
मैंने हद पार कर दी...
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा, "मैं और युवराज अक्सर एक-दूसरे पर तंज कसते थे, लेकिन वो सब मजाकिया अंदाज में होता था. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. जब तक भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच आया, मेरा टखना जवाब दे चुका था. वो शायद मेरा आखिरी मैच था. मुझे गुस्सा आ रहा था और मैंने हद पार कर दी. यह मेरे करियर के कुछ मौकों में से एक रहा जब मैंने ऐसा किया. उसके बाद उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 छक्के जड़ दिए. उनकी जगह मुझे होना चाहिए था."
युवराज ने मेरी तरफ देखा...
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने आगे कहा, "जब उन्होंने पहला छक्का लगाया, तब वो मेरी तरफ देख रहे थे. मैं बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहा था. मुझे लगा, लो हो गया. उसके बाद दूसरा सिक्स लगाने के बाद फिर से उन्होंने मुझे देखा. जब पांचवां छक्का लगा तो मैं भी चाहता था कि वो 6 छक्के (हंसते हुए) पूरे करें."
उस मैच में युवराज सिंह ने मात्र 12 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली थी. ये आज भी ICC के किसी फुल मेंबर देश के खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है.
यह भी पढ़ें:
फिर से ट्रॉफी चुराकर भागा मोहसिन नकवी? कर दी एक और गिरी हुई हरकत; जानें क्या है मामला