एशिया कप ट्रॉफी को ACC के ऑफिस से दूरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है. पहले ट्रॉफी दुबई स्थित एशियाई क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस में रखी थी, लेकिन ताजा अपडेट अनुसार उसे अबू धबी में शिफ्ट कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले एक BCCI अधिकारी एसीसी के ऑफिस पहुंचा था, उसे पता चला कि ट्रॉफी को अबू धाबी में कहीं रखा गया है.
मोहसिन नकवी की गिरी हुई हरकत
ANI के हवाले से बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, "कुछ दिन पहले एक बीसीसीआई अधिकारी ACC के दफ्तर पहुंचा था. जब उसने एसीसी के ऑफिस में ट्रॉफी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, तब उसे पता चला कि ट्रॉफी को यहां से ले जाया जा चुका है. ट्रॉफी अब अबू धाबी में कहीं है और मोहसिन नकवी के पास है."
इसी महीने की शुरुआत में PCB और ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि भारतीय टीम अगर ट्रॉफी लेना चाहती है, तो वो ACC के ऑफिस आ जाए और ट्रॉफी ले जाए. उसके बाद उन्होंने एक ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी करवाने की पेशकश भी की थी. नकवी का कहना था कि प्रेजेंटेशन में उन्हीं के हाथों टीम इंडिया को ट्रॉफी दी जाएगी.
नकवी ने पहले भी दिखाई अकड़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ दिन पहले मोहसिन नकवी को ई-मेल भी भेजा था कि टीम इंडिया को ट्रॉफी भेज दी जाए. मगर नकवी ने अकड़ दिखाते हुए कहा था कि टीम इंडिया को ट्रॉफी सिर्फ उनके हाथों से दी जाएगी और इसके लिए उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी करवाने की बात कही.
28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. उस मैच के बाद टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इस कारण पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन शुरू होने में लगभग 90 मिनट की देरी हुई. इसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी अपने साथ लेकर मैदान से बाहर चले गए थे.
यह भी पढ़ें:
सिडनी ODI के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली? जानें क्यों गुडबाय की हो रही चर्चा