Naseem Shah, World Cup 2023: अगले महीने से भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह का वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना मुश्किल बताया जा रहा है. 20 साल के पाकिस्तानी पेसर को भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में कंधे में चोट लगी थी. इंजरी के चलते पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का अगला मैच मिस किया था और फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. 


भारत के खिलाफ मैच में चोटिल होने वाले नसीम शाह पहली पारी के 46वें ओवर के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे. नसीम शाह का सीधा कंधा चोटिल हुआ था. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नसीम पर तेज़ी से एक्शन लिया और दुबई में स्कैन करवाया. स्कैन से कुछ ऐसे संकेत मिले जिससे नसीम इस पूरे साल क्रिकेट से दूर हो सकते हैं, जिसका मतलब उनका वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय है. 


वहीं वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. अब टेस्ट सीरीज़ में भी नसीम का खेलना तय नहीं लग रहा है. हालांकि अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नसीम के दूसरे स्कैन का इंतज़ार कर रहा है, जो आने वाले दिनों में आ सकता है. दूसरे स्कैन के बाद ही तय किया जा सकेगा कि चोट कितनी गंभीर है. 


एशिया कप में ज़मान खान ने किया था रिप्लेस


बता दें कि एशिया कप से बाहर होने के बाद तेज़ गेंदबाज़ ज़मान खान ने नसीम शाह को रिप्लेस किया था. हालांकि पाकिस्तान को सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद वे फाइनल में जगह नहीं बना सके. वर्ल्ड कप में नसीम का न खेलना पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है. नसीम टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023 Final: फाइनल मे श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11, ये बड़े बदलाव तय!