AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शनिवार (6 जनवरी) को संपन्न हुए सिडनी टेस्ट में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मैच खत्म होने के बाद जब ग्लेन मैक्ग्रा परिवार की महिलाएं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ियों से रूबरू हो रही थीं तो मोहम्मद रिजवान के रवैये ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यहां ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने इन महिला सदस्यों से हाथ मिलाया लेकिन रिजवान इन्हें दूर से ही सलाम करते हुए निकल गए.


सिडनी में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में मैक्ग्रा फाउंडेशन भी ऑर्गनाइजर था. दरअसल, पिछले कुछ सालों से सिडनी में जनवरी में खेला जाने वाला हर टेस्ट मैक्ग्रा फाउंडेशन के सपोर्ट से आयोजित होता है. ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिहाज से यह टेस्ट आयोजित होता है. साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेम मैक्ग्रा की पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कहने के बाद से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मैक्ग्रा फाउंडेशन सिडनी में लगभग हर साल जनवरी में इस बीमारी के प्रति सजगता लाने के लिए टेस्ट आयोजित करते हैं. महिलाओं के प्रति समर्पित होने के कारण यहां दोनों टीमों के खिलाड़ी पिंक कैप पहनते है और जर्सी पर भी पिंक कलर से नंबर लिखे होते हैं. इसे पिंक टेस्ट भी कहते हैं.


हर साल सिडनी में पिंक टेस्ट होने के बाद मैक्ग्रा फाउंडेशन और फैमिली की महिला सदस्य खिलाड़ियों से भेंट करती हैं. इसी तरह की एक भेंट के दौरान शनिवार को रिजवान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया. वीडियो में नजर आता है कि बाकी सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी यहां महिला सदस्यों के साथ बड़ी संजीदगी और गर्मजोशी के साथ मिलते हैं लेकिन रिजवान दूर से ही किनारा करते नजर आते हैं. हालांकि वह बड़े सम्मानपूर्वक इन महिला सदस्यों के सामने हाथ जोड़कर गुजरते दिखाई देते हैं. इस दौरान महिला सदस्य भी रिजवान को नमस्ते करते हुए नजर आती हैं.










पाकिस्तान का 3-0 से सफाया
सिडनी टेस्ट में भी पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यहां पाक टीम को 8 विकेट से शिकस्त मिली. तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी. इस तरह पाकिस्तान को इस बार भी हमेशा की तरह ऑस्ट्रेलिया में क्लीन स्वीप का शिकार होना पड़ा. यह ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की लगातार 17वीं हार रही.


यह भी पढ़ें...


Historic Win: ऐतिहासिक जीत के 5 साल पूरे, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एकमात्र एशियाई टीम है भारत