Bhuvneshwar Kumar India vs South Africa: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 134 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच में कैच छोड़ दिए. यह उसके हार के अहम कारणों में से एक है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. भुवी ने कहा कि अगर एडिन मार्कराम का कैच नहीं छूटा होता और रन आउट के दो मौके नहीं गंवाए होते तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ परिणाम कुछ और होता.


मार्कराम जब 35 रन पर थे तब विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था. इस बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाकर 52 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत ने इसके अलावा रन आउट के दो मौके भी गंवाए.


भुवनेश्वर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो परिणाम भिन्न होता. कैच लेने से ही मैच जीते जाते हैं और यदि हमने उन मौकों को भुनाया होता तो उससे अंतर पैदा हो सकता था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि इससे पासा पलट जाता लेकिन यह अंतर पैदा कर सकता था. लेकिन मैं किसी विशेष क्षण को इस तरह इंगित नहीं करूंगा.’’


बता दें कि भारत की टी20 विश्वकप 2022 में अच्छी शुरुआत रही थी. उसने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ 56 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने उसे जीतने नहीं दिया और 5 विकेट से हरा दिया. भारत को अब दो और ग्रुप मैच खेलने हैं. भारत-बांग्लादेश के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को मैच आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : Dinesh Karthik Injury: दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद भारत को एक और झटका, चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं कार्तिक