Bhuvneshwar Kumar India: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल मैचों में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस की है. भुवी काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने अब तक जो परफॉर्मेंस दिखाई है, वह कमाल रही है. भुवी ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में भारत को यादगार जीत दिलाई थी. यह मुकाबला कोलंबो में खेला गया था. भुवनेश्वर आज (5 फरवरी 2024) 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके परफॉर्मेंस का दिलचस्प किस्सा पढ़िए...


दरअसल टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में 2017 में श्रीलंका दौरे पर गई थी. इस दौरान वनडे सीरीज का पांचवां मैच कोलंबो में खेला गया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 238 रन बनाए. उसके लिए निरोशन डिकवेला और उपुल थरंगा ओपनिंग करने पहुंचे. भुवनेश्वर ने इन दोनों को आउट कर दिया. उन्होंने दिलशान मुनावीरा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह उन्होंने कुल पांच विकेट झटके. भुवी के सामने श्रीलंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.


भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 9.4 ओवर किए थे. इस दौरान 42 रन देकर 5 विकेट झटके थे. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह भी थे. उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए थे. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक विकेट हाथ लगा था. श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. विराट कोहली ने नाबाद शतक जड़ा था. उन्होंने 110 रन बनाए थे. केदार जाधव ने 63 रनों की पारी खेली थी.


बता दें कि भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए अभी तक 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 63 विकेट लिए हैं. उन्होंने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए 87 टी20 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: '...अभी टीम के लिए काम नहीं हुआ है', शतक जड़ने के बाद भी खुश नहीं हैं शुभमन गिल; जानिए वजह