Bharat Army Viral Video: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल (Asia Cup 2022) मैच जारी है, लेकिन इस बीच भारत आर्मी (Bharat Army) ने बड़ा दावा किया है. दरअसल, भारत आर्मी का कहना है कि एशिया कप 2022 का फाइनल देखने स्टेडियम गए भारतीय फैंस को अंदर नहीं जाने दिया गया. भारत आर्मी के मुताबिक, पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL 2022) के बीच फाइनल मैच में भारतीय जर्सी पहने दर्शकों के साथ बुरा बर्ताव किया गया. साथ ही भारत आर्मी ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है.


'भारतीय फैंस को पुलिस वाले धक्के मारकर बाहर किया'


भारत आर्मी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है. दरअसल, इस वीडियो में भारत आर्मी के फैन दुबई क्रिकेट स्टेडियम से बाहर जाते दिख रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में फैन का कहना है कि चूंकि हम लोग भारतीय टीम की जर्सी में थे, इस वजह से स्टेडियम के अंदर नहीं जाने दिया गया. भारतीय फैन का दावा है कि पुलिस वाले धक्के मारकर भारतीय फैंस को बाहर कर रहे थे. इस दौरान पुलिस वाले कह रहे थे कि इंडिया आउट.






'पाकिस्तान या फिर श्रीलंका की जर्सी पहनकर अंदर आओ...'


साथ ही भारतीय फैन का कहना है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद पुलिल वाले कह रहे थे कि अगर स्टेडियम के अंदर आना है तो पाकिस्तान या फिर श्रीलंका की जर्सी पहनकर अंदर आओ. जिसके बाद भारत आर्मी द्वारा ट्विटर पर शेयर वीडियो में भारतीय फैन कह रहे हैं कि हम श्रीलंका या पाकिस्तान की जर्सी में क्यों जाए. वहीं, इसके अलावा भारत आर्मी ने आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल से भी की है. वहीं, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Viceo: नसीम शाह की इन स्विंग गेंद पर चारो खाने चित हुए कुसल मेंडिस, देखिए कैसे हुए बोल्ड


PAK vs SL Asia Cup Final LIVE: जीत के करीब पहुंची श्रीलंका, पाकिस्तान को लगा नौवां झटका, नसीम शाह भी लौटे पवेलियन