Asia Cup 2022 Final: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 170 रन बनाए. इस लक्ष्य के बाद अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 171 रन बनाने होंगे. पाकिस्तान के ओर से इस मैच में हारिस रउफ ने 3, नसीम शाह, शादाब खान और इफ्तिकार अहमद को 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं श्रीलंका के ओर से भानुका राजपक्षे ने शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.


हसरंगा और राजपक्षे ने कराई वापसी
एशिया कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. मैच में श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने आए कुशल मेंडिस पहले ही ओवर में नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं श्रीलंका को दूसरा झटका 23 रन के स्कोर पर पथुम निसंका के रूप में लगा वह हारिस रउफ की गेंद पर बाबर आजम को कैच दे बैठे. वहीं गुनातिलाका भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और वह बस 1 रन बनाकर हारिस रउफ का दूसरा शिकार बने. वहीं इनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका भी सिर्फ 2 रन ही बना सकें और शादाब खान की गेंद पर बोल्ड हो गए.


श्रीलंका की आधी टीम 60 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी. फिर श्रीलंका की पारी को भानुका राजपक्षे और वनिंदु हसरंगा ने संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. वहीं 21 गेंदों में 1 छक्के औऱ 5 चौके की मदद से 36 रन बनाकर हसरंगा हारिस रउफ की गेंद पर आउट हो गए. वह रउफ का तीसरा शिकार बने. श्रीलंका की ओर से राजपक्षे ने शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. राजपक्षे की शानदार बैटिंग के बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया है.


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका


पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.


यह भी पढ़ें:


AUS vs NZ: न्यूजीलैंड का सूपड़ा हुआ साफ, ऑस्ट्रेलिया ने 25 रनों से जीता तीसरा वनडे; स्मिथ ने शतक लगाकर पलटा मैच


Asia Cup 2022 Final: बाबर आजम नहीं, बल्कि इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने गौतम गंभीर को किया सबसे ज्यादा निराश