Bengali Model: सोशल मीडिया पर मगंलवार (21 नवंबर) से ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंगाली मॉडल वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' ट्रेविस हेड के साथ शादी रचाती नजर आ रही है. ट्रेविस हेड की तस्वीर सामने रख वह यह शादी रचा रही हैं. मॉडल ने यह वीडियो मजाकिया अंदाज में बनाया था लेकिन सोशल मीडिया पर अब उन्हें भद्दी कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.


मॉडल का नाम हेमोश्री है. वर्ल्ड कप फाइनल के दो दिन बाद उन्होंने यह वीडियो बनाया. इस वीडियो में बैकग्राउंड में दो महिलाएं भी नजर आ रही हैं, जो बंगाली शादी में जरूरी रिवाज निभाती दिख रही हैं. एक महिला शंख बजा रही है तो दूसरी उलू कर रही हैं. इस दौरान हेमाश्री की मांग में सिंदूर भी भरा हुआ दिख रहा है. वह कह रही हैं, 'ट्रेविस हेड के नाम का अपने हेड पर सिंदूर डाल लिया. जितना सोचती हूं इस छोकरे के बारे में उतनी बढ़ती है मेरे चेहरे की लाली. काश ये बन जाए मोरा सामी.' 




हेमोश्री अपने इंस्टा अकाउंट पर खुद को राइटर, मॉडल, एक्ट्रेस और यू-ट्यूबर लिखती हैं. उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर इसी तरह के मजाकिया वीडियो डालती रहती हैं.


वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड की तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी पारी से ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया था. उन्होंने 120 गेंद पर 137 रन की लाजवाब पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने तब खेली, जब ऑस्ट्रेलिया टीम 50 रन के भीतर ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा चुकी थी. उन्होंने मार्नस लाबुशेन के साथ 192 रन की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने पहली पारी में रोहित शर्मा का अविश्वसनीय कैच भी लपका, जिसे मैच का टर्निंग पॉइंट भी माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: सुरेश रैना ने बताया आखिर क्यों चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस की कप्तानी को भी खूब सराहा