ENG Vs AUS: 16 जून से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट हैं. इतना ही नहीं स्टोक्स ने बताया है कि वो एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भी नज़र आएंगे.


बीते एक साल में स्टोक्स को कई बार चोट का सामना करना पड़ा है. हाल ही में आईपीएल के दौरान भी स्टोक्स चोटिल होने की वजह से महज दो मुकाबले ही खेल पाए. स्टोक्स ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो आईपीएल में वो गेंदबाजी करते हुए नज़र नहीं आएंगे. स्टोक्स के प्लेऑफ मैचों तक फिट होने की उम्मीद थी. लेकिन एशेज सीरीज के मद्देनज़र उन्होंने कोई रिस्क नहीं लिया. 


एशेज सीरीज में हालांकि स्टोक्स बतौर ऑलराउंडर ही टीम में जगह लेंगे. स्टोक्स ने कहा, ''जो भी मैंने किया है उसकी वजह से मैं खुद को ऐसी स्थिति में ले आया हूं जो मुझे पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है और मुझे को मलाल भी नहीं है. मैं खुद को अच्छा मौका दिया है और मैं फुल रोल प्ले करने के लिए तैयार हूं. मैं गेंदबाजी से अपनी भूमिका निभाउंगा.''


ईसीबी ने नहीं दिया अपडेट


आईपीएल के दौरान ही स्टोक्स ने मेडिकल टीम के साथ मिलकर काम किया. इंग्लैंक के कप्तान ने कहा, "मैंने मेडिकल टीम के साथ मिलकर चेन्नई में काम किया है. मैं खुद को उस स्थिति में ले आया हूं जहां मैं 2019 और 2020 में था. मेरी फिटनेस अब बेहतर है. मैं जानता था घुटने की चोट को कैसे मैनेज करना है. यह काफी हद तक वर्कलोड को मैनेज करने से जुड़ी हुई थी.''


स्टोक्स एशेज सीरीज से पहले आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट का हिस्सा भी होंगे. इस मैच में स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि स्टोक्स आयरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे या नहीं इस पर ईसीबी की ओर से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है.